आमतौर पर आपका ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) उतार चढ़ाव आता रहता है, जिसके पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन जैसे कि डिहाइड्रेशन, बुखार या कुछ अन्य। लेकिन लो ब्लउ प्रेशर (Low Blood Pressure) के कुछ ऐसे कारण भी हैं, जिनसे बहुत से लोग अ...
लो ब्लड प्रेशर या हाइपोटेंशन (Low Blood Pressure or Hypotension) आमतौर पर तब होता है, जब व्यक्ति के शरीर में रक्त का स्तर सामान्य से कम हो जाता है। जिस प्रकार व्यक्ति के लिए हाई ब्लड प्रेशर नुकसानदेह हो सकता है, ठीक उसी प्रकार लो ब्लड प्रेशर भी आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकता है। लो ब्लड प्रेशर के कुछ सामान्य से लक्षण होते हैं, डिहाइड्रेशन, बुखार, बेहोशी, मतली, थकान, एकाग्रता की कमी, आंखों के सामने धुंधलापन हो सकती है। लो बल्ड प्रेशर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न होता है। इसलिए अगर आपका ब्लड प्रेशर कम रहता है, तो आपको फाइबर से भरपूर आहार, विटामिन बी -12, कैफीन, जूस को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए और समय-समय पर डॉक्टर से जांच करवाते रहना चाहिए। आइए यहां हम आपको लो ब्लड प्रेशर के कुछ सामान्य से कारण बताते हैं, जिनको आप नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन ये कारण खतरनाक हो सकते हैं।
शरीर में अचानक खून की मात्रा में आने वाली गिरावट भी लो ब्लड प्रेशर का एक बड़ा कारण है। डिहाइड्रेशन, इंटरनल ब्लीडिंग व ट्रॉमा आदि ब्लड प्रेशर में गंभीर गिरावट की ओर ले जाते हैं। जिससे कि आपका ब्लड प्रेशर कम होता है और ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट खतरनाक हो सकती है। उदाहरण के लिए - मस्तिष्क में खून की पर्याप्त आपूर्ति प्राप्त न होने से चक्कर आना और बेहोशी आदि कई गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
इसे भी पढें: ये 6 आयुर्वेदिक चीजें खाने से साफ होती है खून की गंदगी, रोगों से मिलेगा छुटकारा
आमतौर पर गर्भावस्था के दौरान महिलाएं लो ब्लड प्रेशर से पीडि़त रहती हैं। क्योंकि इस दौरान हार्मोन्स में उतार-चढ़ाव और ब्लड सर्कुलेशन में बदलाव अक्सर लो ब्लड प्रेशर की वजह होती है। खासकर गर्भावस्था के पहले और दूसरे तिमाही यानि पहले 24 हफ्तों में गर्भवती महिलाओं में लो ब्लड प्रेशर की शिकायत रह सकती है। ऐसे में जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ रखने के लिए महिलाओं को कोशिश करनी चाहिए कि इस दौरान भरपूर आराम, हेल्दी व लिक्विड डाइट जैसे- हर्बल टी, कॉफी, जूस और फाइबर युक्त आहार के साथ समय-समय पर डॉक्टर से जांच करवाती रहें।
आपकी दवाएं भी आपके लो ब्लड प्रेशर का कारण बन सकती हैं। वह दवाएं, जो हाई ब्लड प्रेशर, पार्किंसंस, एंटीडिप्रेशन का इलाज करती हैं। ऐसी कुछ दवाएं भी आपके लो ब्लड प्रेशर का कारण हो सकती हैं।
इसे भी पढें: हाई ब्लड प्रेशर (Hypertension) को नियंत्रित करने के लिए फायदेमंद हैं ये 5 एसेंशियल ऑयल
कुछ दवाओं और खाद्य पदार्थों से बहुत से लोगों में एलर्जी की शिकायत होती है, ऐसे में एलर्जी भी लो ब्लड प्रेशर का कारण बन सकती है। क्योंकि जब शरीर में कोई इंफेक्शन होता है, तो वह आपके रक्तप्रवाह में प्रवेश करता है, जिससे कि ब्लड प्रेशर में काफी गिरावट हो सकती है, जिसे सेप्टिक शॉक कहा जाता है। गंभीर रूप से एलर्जिक रिएक्शन (एनाफिलेक्सिस) एनाफिलेक्सिस से सांस लेने में तकलीफ, खुजली, गले में सूजन और ब्लड प्रेशर में खतरनाक गिरावट हो सकती है।
हार्ट वाल्व, हार्ट अटैक और हार्ट फेल्योर की समस्या लो ब्लड प्रेशर को जन्म दे सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपका दिल आपके शरीर की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त ब्लड सर्कुलेशन नहीं कर पाता, जो कि व्यक्ति के लिए जानलेवा शाबित हो सकता है। लो ब्लड प्रेशर आपके शरीर के अंगों में खून के अपर्याप्त प्रवाह का कारण बनता है, जिससे कि स्ट्रोक, दिल के दौरे और गुर्दे की विफलता का खतरा भी हो सकता है।
Read More Article On Other Diseases In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।