Amla Salad Recipe And Benefits: नियमित आंवला खाने के अनेक फायदे हैं। आयुर्वेद के अनुसार हरेक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए रोज 1-2 आंवला जरूर खाने चाहिए। पोषक तत्व और कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है। साथ ही, इसमें शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं। इसके अलावा, आंवले में डाइट्री फाइबर, आयरन, कैल्शियम और फास्फोरस जैसे जरूरी पोषक तत्व भी होते हैं। यह न सिर्फ शरीर को जरूरी पोषण प्रदान करता है, बल्कि कई गंभीर रोगों से भी आपको दूर रखने में मदद करता है। इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर, त्वचा और बालों को स्वस्थ रखने तक, रोज आंवले का सेवन संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है। लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं आंवला स्वाद में काफी खट्टा और कसैला होता है।
ऐसे में बहुत से लोग इसका नियमित सेवन करने से कतराते हैं। वे आंवला को डाइट में शामिल करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। कुछ लोग आंवले अचार खाते हैं, तो कुछ मुरब्बा और आंवला कैंडी के रूप में इसका सेवन करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी आंवले का सलाद खाया है? आंवला को डाइट में शामिल करने और इसके स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने का यह भी एक आसान तरीका है। कच्ची सब्जियां वैसे भी हमारी सेहत के लिए बहुत लाभकारी होती हैं, लेकिन जब आप इसमें 1-2 आंवला भी शामिल करते हैं, तो यह सलाद को और भी अधिक फायदेमंद बना देते हैं। लेकिन बहुत से लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि आंवले का सलाद कैसे बनाया जाता है? सर्टिफाइड न्यूट्रिशनिस्ट और योगाचार्य जूही कपूर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में आंवले का सलाद बनाने की रेसिपी शेयर की है। इस लेख में हम आपके साथ आंवले का सलाद खाने के फायदे और रेसिपी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
आंवले का सलाद खाने के फायदे- Amla Salad Benefits In Hindi
- पाचन संबंधी समस्याएं करे दूर
- बालों को रखे स्वस्थ
- डायबिटीज और बीपी रखे कंट्रोल
- कोलेस्ट्रॉल कम करने में करे मदद
- हृदय रोगों का खतरा करे कम
- शरीर को इंस्टेंट एनर्जी
- वजन घटाने में करे मदद
View this post on Instagram
आंवले के सलाद की रेसिपी- Amla Salad Recipe In Hindi
सामग्री:
- 1 बड़ा चम्मच मूंगफली का मक्खन
- 1/2 बड़ा चम्मच जैतून या राइस ब्रान का तेल
- 1 चम्मच शहद
- 1/2 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर
- 3/4 छोटा चम्मच नमक
- 1 चम्मच अनारदाना पाउडर
- 1 चम्मच अमचूर
- सजावट के लिए मेवे या बीज
- 2 बड़े चम्मच नींबू का रस
जरूरी सब्जियां
- 4 आंवले कटे हुए
- 1 शिमला मिर्च
- 4 सलाद के पत्ते
- 1 टमाटर
- 1 खीरा (वैकल्पिक)
बनाने का तरीका
एक बाउल में पहले तेल और पीनट बटर डालें। उसके बाद इसमें आंवला और सब्जियों को छोड़कर सभी सामग्रियां डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अंत में सभी सब्जियां डालें और मिस्क करें। बस आपका आंवले का सलाह तैयार है। इसका आनंद लें।
All Image Source: Freepik