
Amla Reetha Shikakai Shampoo in Hindi: हर व्यक्ति लंबे, घने और खूबसूरत बाल चाहता है। लेकिन खराब खान-पान और लाइफस्टाइल की वजह से बालों से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं। इनमें बालों का झड़ना, बालों की ग्रोथ न होना और डैंड्रफ आदि शामिल हैं। बालों की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय आजमाते हैं। लेकिन आप चाहें तो एक खास होममेड शैंपू से भी अपने बालों की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आप आंवला, रीठा और शिकाकाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। रीठा, आंवला और शिकाकाई में विटामिन्स और मिनरल्स की मात्रा अधिक होती है, जो बालों को हेल्दी बनाते हैं। वैसे तो अधिकतर लोग इन तीनों का हेयर मास्क लगाना पसंद करते हैं। लेकिन आप चाहें तो इनका शैंपू भी बना सकते हैं। आंवला, रीठा और शिकाकाई शैंपू लगाने से बाल मजबूत बनते हैं और हेयर ग्रोथ भी तेजी से होती है। तो आइए, विस्तार से जानते हैं बालों पर आंवला, रीठा और शिकाकाई का होममेड शैंपू लगाने के फायदे-
आंवला, रीठा और शिकाकाई शैंपू के फायदे- Amla Reetha Shikakai Shampoo Benefits in Hindi
1. डैंड्रफ से छुटकारा दिलाए
अगर आपके सिर पर रूसी की समस्या है, तो आप आंवला, रीठा और शिकाकाई से बना शैंपू इस्तेमाल कर सकते हैं। इस शैंपू में एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करते हैं। इससे डैंड्रफ की समस्या ठीक होती है। साथ ही, सिर पर होने वाली खुजली, ड्राईनेस और इरिटेशन में भी आराम मिलता है।
इसे भी पढ़ें- वजन कम करने के लिए फायदेमंद है आंवला, इन 4 तरीकों से करें सेवन
2. बालों का झड़ना रोके
खराब खान-पान और लाइफस्टाइल की वजह से हेयर फॉल की समस्या बढ़ती जा रही है। अगर आपके बाल भी तेजी से झड़ रहे हैं, तो आप आंवला, रीठा और शिकाकाई से बना शैंपू यूज कर सकते हैं। इस शैंपू को लगाने से जड़ें मजबूत बनती हैं। इससे बाल स्वस्थ बनते हैं और बालों का झड़ना कम होने लगता है।
3. हेयर ग्रोथ में मददगार
अगर आप आंवला, रीठा और शिकाकाई शैंपू से हेयर वॉश करेंगे, तो इससे बालों के विकास में काफी मदद मिलेगी। अगर तमाम कोशिशों के बावजूद भी आपकी हेयर ग्रोथ नहीं हो पा रही है, तो आप इस शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस शैंपू को लगाने से हेयर फॉलिकल्स मजबूत बनेंगे और तेजी से हेयर ग्रोथ होगी।
4. बालों को मुलायम बनाए
जिन लोगों के बाल रूखे या बेजान हैं, उनके लिए आंवला, रीठा और शिकाकाई शैंपू लगाना काफी फायदेमंद हो सकता है। इस शैंपू में विटामिन्स और मिनरल्स काफी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं, जो बालों को पोषण देते हैं और बालों को नमी प्रदान करते हैं। इससे बाल मुलायम और कोमल बने रहते हैं। आप भी अपने बालों की चमक बढ़ाने के लिए आंवला, रीठा और शिकाकाई शैंपू लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- डैंड्रफ को दूर कर सकता है आंवला, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल
घर पर आंवला, रीठा और शिकाकाई शैंपू कैसे बनाएं?- How to Make Amla Reetha Shikakai Shampoo at Home
- आप घर पर भी आसानी से आंवला, रीठा और शिकाकाई शैंपू बना सकते हैं।
- इसके लिए आप 5-6 रीठा की फली लें।
- इसमें 6-7 शिकाकाई के टुकड़े और आंवल को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
- अब सुबह इन सभी को उबालें।
- फिर ठंडा होने दें और ब्लेंड कर लें।
- इसके बाद इसे छान लें।
- अब आप इसका उपयोग बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।
- आंवला, रीठा और शिकाकाई शैंपू का उपयोग बालों की चमक बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।
आप भी अपने बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आंवला, रीठा और शिकाकाई शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस शैंपू को आसानी से घर पर ही बना सकते हैं। लेकिन अगर आपको इनमें से किसी भी इंग्रीडिएंट से एलर्जी है, तो उसका उफयोग करने से बचें।