शूटिंग के दौरान घायल हुए अमिताभ बच्चन, पसली में लगी चोट, जानें अब कैसी है तबीयत

Amitabh Bachchan Injured On Set In Hyderabad: 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के चोट गई है। उनकी पसलियों में चोट आई है।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Mar 06, 2023 11:45 IST
शूटिंग के दौरान घायल हुए अमिताभ बच्चन, पसली में लगी चोट, जानें अब कैसी है तबीयत

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Amitabh Bachchan Injured On Set In Hyderabad: बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। अमिताभ बच्चन की फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हो रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन एक्शन सीन कर रहे थे। एक्शन सीन के दौरान अमिताभ बच्चन का बैलेंस बिगड़ गया और उन्हें चोट लग गई। शूटिंग के दौरान घायल होने की जानकारी अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए फैन्स को दी है। 

अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा, "हैदराबाद में 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग में एक एक्शन सीन शूट करते हुए मुझे चोट लग गई। मेरी पसलियों में चोटें आई हैं। शूटिंग कैंसिल करके मैं घर आ गया हूं। हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल में सीटी स्कैन करवाया था और डॉक्टर्स ने मुझे आराम करने की सलाह दी है। सांस लेने और चलने-फिरने में मुझे दर्द हो रहा है। इसे ठीक होने में कुछ हफ्ते लग सकते हैं। दर्द के लिए भी डॉक्टरों ने कुछ दवाएं दी हैं।"

अमिताभ ने बताया, "तो मेरे सारे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स जिस पर काम किया जाना था फिलहाल के लिए पोस्टपोन या कैंसिल कर दिए गए हैं। तब तक जब तक मुझे आराम नहीं हो जाता।"

इसे भी पढ़ेंः 75 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस मुमताज करती हैं हैवी वर्कआउट, Video देख चौंक सकते हैं आप

अमिताभ ने ये भी बताया कि वो आने वाले कुछ दिनों तक जलसा के बाहर आने वाले अपने फैंस से नहीं मिल पाएंगे। ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, 'मेरे लिए ये कहना मुश्किल होगा लेकिन कहना पड़ रहा है कि मैं अपने वेल विशर्स से जलसा गेट के बाहर नहीं मिल पाऊंगा।।।इसलिए आप लोग ना आएं। और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक ये खबर पहुंचाएं जो जलसा के बाहर आना चाहते हैं।'

Amitabh Bachchan Injured On Set In Hyderabad

2024 में रिलीज होगी 'प्रोजेक्ट के'

अमिताभ बच्चन 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान घायल हुए हैं। इस फिल्म की बात करें तो इसका डायरेक्शन नाग अश्विन कर रहे हैं। 'प्रोजेक्ट के' में अमिताभ के साथ प्रभास, दिशा पटानी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं। फिल्म की रिलीज डेट 12 जनवरी, 2024 है।

इसे भी पढ़ेंः Sushmita Sen Heart Attack: सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, एक्ट्रेस ने खुद पोस्ट कर बताया कैसी है हालात

पहले ही शूटिंग के दौरान घायल हो चुके हैं बिग बी

शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के इस तरह घायल होने का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले 1983 में फिल्म कुली के सेट पर भी अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे। कूली की शूटिंग के दौरान अमिताभ पुनीत इस्सर के साथ फाइट सीन कर रहे थे, इसी दौरान बिग बी के पेट में घूंसा लग गया था। पेट में घूंसा लगने के कारण अमिताभ के पेट में गंभीर चोटें आई थीं। इतना ही नहीं, अमिताभ के पेट की झिल्ली फट गई थी और इस वजह से उन्हें लगभग 2 महीने तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। 

Pic Credit: Instagram

 
Disclaimer