...ताकि हमेशा सलामत रहें आपकी आंखें

आंखें अनमोल हैं, इन्‍हें सलामत रखने के लिए पलकों को झपकाते रहिये, अमेरिका के रोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोध में यह बात सामने आयी।
  • SHARE
  • FOLLOW
...ताकि हमेशा सलामत रहें आपकी आंखें

आपकी आंखें अनमोल हैं, इन्‍हें सलामत रखना भी बहुत जरूरी है। हाल ही में हुए एक शोध की मानें तो आंखों को सलामत रखने के लिए जरूरी है कि हमेशा अपनी पलकें झपकाते रहें।

Always Keep Your Eyes Safeआंखों का शुष्क होना सामान्य बात है, लेकिन इससे होने वाली जलन से नजर कमजोर हो सकती है और आंखों के कॉर्निया (श्वेत पटल) को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इससे बचे रहने का आसान उपाय है कि आखों की पलकें झपकाते रहें।



एक शोध में शोधकर्ताओं ने पाया है कि जब आंखें खुली होती हैं तो आंसू आंखों के किनारे आ जाते हैं और उनका विरलन हो जाता है। ओवर्चर सॉफ्टवेयर कार्यक्रम का प्रयोग करते हुए शोधकर्ताओं ने एक खुली आंख की सतह पर आंसुओं के प्रवाह का पुनर्निर्माण किया और नली के माध्यम से आंसुओं को ऊपरी कोने से दूसरी कोने की तरफ घुमाया।



अमेरिका के रोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सहायक प्रोफेसर कारा माकी ने बताया, ''हम एक चीज का पता लगाने में सफल रहे कि जब आपकी आखें खुली होती हैं तो आंसू आपकी आंखों किनारे आकर उनका विरलन हो जाते हैं, जिसे ब्लैक लाइन कहा जाता है।''


माकी ने यह भी बताया कि पलक झपकने और पलकों को उठाने से आंसू की परत ऊपर चढ़ती है, इससे कम दबाव से पानी मध्य भाग से दूर रहता है जिससे शुष्क क्षेत्र बनता है जो नजर कम कर सकता है और कॉर्निया को नुकसान पहुंचा सकता है।



माकी ने कहा, हमने इस बात की पुष्टि की है कि आंसुओं को विरलन होने से रोकने के लिए झपकियां लेना जरूरी है। आप जितनी पलकें झपकते हैं आपकी आंखों पर आंसू की परत फिर चढ़ जाती है। उन्होंने बाताया कि आंसू की परत का नजर की गुणवत्ता से चिकना होना महत्वपूर्ण है।



महिलाएं मुख्य रूप से रजोनिवृत्ति से जुड़े हार्मोन संबंधी परिवर्तनों के कारण शुष्क नेत्रों से पीड़ित होती हैं। यह शोध `फिजिक्स ऑफ फ्ल्यूड्स` में प्रकाशित हुआ।

source phys.org


Read More Health News in Hindi

Read Next

दो मिनट के व्यायाम से दूर करें डायबिटीज

Disclaimer