फिटकरी का ऐसा प्रयोग दूर करेगा घर के सारे दुख और कलेश!

हर इंसान चाहता है कि उसके घर से दुख, दर्द और कलेश हमेशा दूर रहे और घर में खुशियों का वास रहे।
  • SHARE
  • FOLLOW
फिटकरी का ऐसा प्रयोग दूर करेगा घर के सारे दुख और कलेश!


हर इंसान चाहता है कि उसके घर से दुख, दर्द और कलेश हमेशा दूर रहे और घर में खुशियों का वास रहे। लेकिन कई बार घर में पैसे और अन्य किस्म की सारी सुविधाएं होने के बावजूद भी क्लेश खत्म नहीं होते हैं। इसके पीछे कई बार हम खुद जिम्मेदार होते हैं और कई बार वास्तुदोष हो सकता है। हालांकि वास्तुशास्त्र पर कुछ लोग यकीन करते हैं तो कुछ नहीं भी करते हैं। कई बार घर में होने वाली छोटी-मोटी कलह भी इतना विशाल रूप धारण कर लेती है कि रिश्तों और अन्य चीजों में दरार तक आ जाती है। जिसके चलते कई बार तो दाम्पत्य जीवन में तनाव इतना बढ़ जाता है कि तलाक तक की नौबत आ जाती है।

इसे भी पढ़ें: योग से करें नकारात्‍मक विचारों को काबू

कलेश कई तरह के होते हैं। कभी कभी ये रिश्ते खराब करते हैं और कभी हमारे व्यवसाय और अन्य चीजों में बांधा डालते हैं। हम सभी के घर में फिटकरी होती है जिसे हम किसी ना किसी चीज में उपयोग करते हैं। फिटकरी एक प्रकार का खनिज है जो देखने में बिल्‍कुल सफेद पत्‍थर की तरह होता है। लेकिन यह बहुत काम की चीज है। यह फिटकरी घर के नकारात्मक तत्वों को दूर कर घर में खुशहाली लाती है। आइए जानते हैं घर में सुख-समृद्धि के लिए कैसे करते हैं फिटकरी का प्रयोग—

इसे भी पढ़ें : कौन सा चॉकलेट है हेल्‍दी ? वाइट, मिल्‍क या डार्क!

  • एक कटोरी में फिटकरी रख कर उसमें पानी भर दें और उसे बाथरूम में रख दें। इससे घर का घर में शांति आएगी।
  • अगर आपको रात को सोते वक्त डरावने सपने आते हैं तो अपने तकिए के नीचे छोटा सा फिटकरी का टुकड़ा रखें। आपको बिल्कुल डर नहीं लगेगा।
  • अगर आपको लग रहा है कि आपके घर या दुकान को किसी की नजर लग गई है तो एक काले कपड़े में फिटकरी का टुकड़ा बांध कर रखें।
  • जिस किसी के घर में वास्‍तुदोष हो, वे लोग 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा लेकर उसे घर या ऑफिस के हर कमरे में रखें। इससे नकारात्मक चीजों का अंत होगा।
  • अगर आपकी अपने घर में या अपने पार्टनर से नहीं बनती तो अपने कमरे में फिटकरी का टुकड़ा रखें।
  • अगर आपको ऐसा लगता है कि हर छोटी छोटी चीजों में आपके या आपके परिवार के सदस्यों की तबीयत खराब हो रही है तो आप अपनी कलाई पर एक थोड़ा फिटकरी का काले कपड़े में बांधकर पहन सकते हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Happiness In Hindi

Read Next

कुछ यूं फिट रहकर लें मानसून का मजा

Disclaimer