सर्दी के मौसम में अक्सर ड्राई और बेजान स्किन की समस्या का सामना करना पड़ता है। स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए अक्सर हम हर समय अपनी त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाकर रखते हैं। सर्दियों में गर्म पानी से नहाने और साबून के इस्तेमाल से भी स्किन ड्राई और रूखी हो जाती है। कई लोगों की स्किन पर फटने भी लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन को मुलायम और नमी युक्त बनाए रखने के लिए न सिर्फ हेल्दी डाइट फॉलो करें, बल्कि स्किन के ऊपरी हिस्से को भी सुरक्षित रखने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही हैक लेकर आए हैं, जिसमें एलोवेरा और गुलाब की पंखुड़ी की मदद से आप बॉडी वॉश तैयार कर सकते हैं। इस बॉडी वॉश को आप केमिकल युक्त साबून से होने वाले नुकसान को रोक सकते हैं, और सॉफ्ट स्किन पा सकते हैं।
एलोवेरा और गुलाब की पंखुड़ियों से बॉडी वॉश बनाने का तरीका - Aloe Vera and Rose Petals Body Wash Recipe For Winters In Hindi
सामग्री -
- एलोवेरा जेल - 2 कप
- गुलाब की पंखुड़ियां - 1 कप
- कैस्टिले या इस्तेमाल में आने वाला कोई भी साबुन - 1/2 कप
- बादाम का तेल - 1 चम्मच
- विटामिन ई ऑयल - 3 से 4 बूंदें
बॉडी वॉश बनाने की विधि -
- सबसे पहले 1 कप पानी उबालें और उसमें गुलाब की पंखुड़ियों को उबलने के लिए डालें।
- अब इस पानी को ठंडा होने दें और किसी बर्तन में छानकर अलग रख दें।
- एक बाउल में कैस्टिले या कोई भी साबून कद्दूकस से घिस कर अच्छे से पिघलने तक आधा कप पानी में गर्म करें।
- साबून के घोल को भी ठंडा होने के लिए रख दें।
- जब दोनों सामग्री पूरी तरह ठंडी हो जाए तो किसी बाउल में निकाले और एलोवेरा जेल, गुलाब की पंखुड़ी का पानी, साबून का घोल, बादाम का तेल और विटामिन ई की बूंदें डालकर मिल दें।
- मिश्रण के अच्छी तरह मिलने के बाद आपका विंटर बॉडी वॉश तैयार है।
- इसे एक सील बंद डिब्बे में डालें और 1 महीने तक इस्तेमाल करें।
बॉडी वॉश इस्तेमाल करने का तरीका -
नहाते समय इस बॉडी वॉश को साबून के स्थान पर इस्तेमाल अपने शरीर पर लगाएं और फिर पानी से शरीर को अच्छी तरह साफ कर लें।
एलोवेरा और गुलाब की पंखुड़ी बॉडी वॉश के फायदे - Benefits of Aloe Vera and Rose Petals Body Wash in Hindi
एलोवेरा
सर्दियों में शरीर पर एलोवेरा इस्तेमाल करने से स्किन ड्राई नहीं होती है। त्वचा में नमी बनी रहती हैं, जिस कारण त्वचा में होने वाली जलन से भी राहत मिल सकता है। एलोवेरा स्किन को नेचुरल तरीके से हेल्दी रखने और स्किन की चमक बढ़ाने में मदद करता है।
गुलाब की पंखुड़ी
सर्दियों के मौसम में गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल करने से फाइन लाइन्स, दाग-धब्बे दूर होते हैं। स्किन मुलायम बनी रहती है, स्किन हाइड्रेटेड रहती हैं।
सर्दी के मौसम में ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा पाने और मुलायम त्वचा पाने के लिए आप रोजाना इस एलोवेरा और गुलाब की पंखुड़ी से तैयार बॉडी वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन किसी भी तरह की एलर्जी और स्किन इंफेक्शन से बचने के लिए इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
Image Credit : Freepik