
Almond And Honey Face Scrub Benefits: बादाम और शहद का सेवन शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बादाम और शहद में मौजूद गुण शरीर को हेल्दी रखने के साथ-साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। दरअसल स्किन केयर के लिए बादाम और शहद का इस्तेमाल मार्केट में मौजूद किसी भी स्किन केयर प्रोडक्ट्स से कम फायदेमंद नही होता है। बादाम और शहद से बने फेस स्क्रब का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को अनेकों फायदे मिलते हैं। स्किन पर मौजूद गंदगी, दाग-धब्बे, एक्ने और मुहांसों को दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। बादाम में मौजूद विटामिन ई समेत अन्य गुण स्किन को पोषण देने का भी काम करते हैं और शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो इन्फेक्शन आदि से बचाने में बहुत उपयोगी होते हैं।
बादाम और शहद फेस स्क्रब के फायदे- Benefits Of Almond And Honey in Hindi
1. ड्राई स्किन के लिए उपयोगी
स्किन का रूखापन दूर करने के लिए बादाम और शहद से बने फेस स्क्रब का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। बादाम और शहद में मौजूद गुण स्किन को ड्राई होने से बचाने में भी बहुत फायदेमंद होते हैं। सप्ताह में दो से तीन बार बादाम और शहद से बने फेस स्क्रब का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को फायदा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: गलत तरीके से फेस सीरम लगाने पर झेलने पड़ सकते हैं ये 3 नुकसान, जानें सही तरीका
2. स्किन की चमक बढ़ाने में उपयोगी
स्किन की चमक बढ़ाने और खोई हुई रौनक वापस लाने के लिए भी बादाम और शहद से आने फेस स्क्रब का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पर मौजूद गंदगी दूर होती है और स्किन की चमक वापस आती है।
3. एक्ने और मुहांसे करे दूर
स्किन पर गंदगी इकठ्ठा होने और एक्स्ट्रा ऑयल होने के कारण आपको एक्ने और मुहांसों की समस्या का खतरा रहता है। एक्ने और मुहांसे से छुटकारा पाने के लिए बादाम और शहद से बने फेस स्क्रब का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर शहद कैसे लगाना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका
4. स्किन की क्लींजिंग के लिए फायदेमंद
स्किन को अच्छी तरह से साफ करने और गंदगी आदि को दूर करने के लिए बादाम और शहद से बने फेस स्क्रब का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। स्किन को अच्छी तरह से साफ करने के लिए आप रोजाना इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे बनाएं बादाम और शहद का फेस स्क्रब?- How To Make Almond And Honey Face Scrub?
बादाम और शहद का फेस स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले आप बादाम को पानी में भिगो दें। दो से तीन घंटे तक पानी में रहने के बाद इसे निकाल लें और इसका चूरा बना लें। अब इस चूरे में 2 से 3 चम्मच शहद मिला लें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब आपका फेस स्क्रब बनकर तैयार है। इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को पानी से धो लें और फिर इस स्क्रब को अच्छी तरह से चेहरे और गर्दन पर लगाने के बाद मसाज करें। ऐसा 4 से 5 मिनट तक करें और फिर चेहरे को अच्छे से धो लें। सप्ताह से में तीन से चार बार इसका इस्तेमाल करने से आपको कई फायदे मिलेंगे।
(Image Courtesy: Freepik.com)