आलिया का ये वर्कआउट आपको रखेगा स्लिम-फिट, देखें वीडियो

इन दिनों आलिया रिफॉर्मर पर प्‍लैंक एक्‍सरसाइज कर रही हैं, जिसका वीडियो उनकी ट्रेनर ने सोशल साइट पर शेयर किया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
आलिया का ये वर्कआउट आपको रखेगा स्लिम-फिट, देखें वीडियो


अगर आप भी आलिया भट्ट की स्लिम-ट्रिम बॉडी पाना चाहती हैं तो आपको भी उन्‍हीं की तरह एक्‍सरसाइज करने की जरूरत है। आलिया खुद को फिट रखने के लिए आजकल मशहूर फिटनेस ट्रेनर यास्‍मीन कराचीवाला से ट्रेनिंग ले रही हैं। यास्‍मीन आलिया के अलावा कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, करीना और हुमा कुरैशी को भी ट्रेनिंग देती हैं। इन दिनों आलिया रिफॉर्मर पर प्‍लैंक एक्‍सरसाइज कर रही हैं, जिसका वीडियो उनकी ट्रेनर ने सोशल साइट पर शेयर किया है।

इसे भी पढ़े: वायरल हो चुका है जैकलिन का ये पोल वर्कआउट, देखें वीडियो

Today's #TuesdayMotivation is @aliaabhatt showing us #fitnessgoals with her #bosu #plank on the #Reformer and she adds #jackrabbit to it and takes it a step further by adding single leg jackrabbit. Don't be fooled by how effortless she makes it look. This one is a toughie and requires tremendous core strength, shoulder stability, coordination and balance. #befitbecauseyoudeserveit #yasminfitnessmantra #YasminsBodyImage #BeFitwithYasminKarachiwala #FitnessExpert #PilatesMasterTrainer #Pilates #CelebrityTrainer #AliaBhatt #allaboutplanks

A post shared by Yasmin Karachiwala (@yasminkarachiwala) on Apr 11, 2017 at 3:42am PDT

आपको बता दें कि जिम जाने वाले प्‍लैंक एक्‍सरसाइज जरूर करते हैं। फ्लैट और टोन्‍ड पेट के लिये यह एक्‍सरसाइज़ काफी अच्‍छी मानी जाती है। यह आपके कोर मसल्‍स के लिये एक अच्‍छा व्‍यायाम है। प्‍लैंक से ज्‍यादा कैलोरी बर्न होती है? ऐसा इसलिये क्‍योंकि इसको करने से पैर, हाथ, पेट और हिप्‍स की मांसपेशियां जकड़ जाती हैं। इसलिये यह टोटल बॉडी टोनर एक्‍सरसाइज है।

 

Jump jump jump! #pilatescircuit @yasminkarachiwala

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on Jan 19, 2017 at 1:54am PST

पिलाटिस एक्‍सरसाइज भी है फेमस

यास्मीन भारत की पहली बायोएनालिटिकल सिस्टम इंक सर्टिफाइड इंस्ट्रक्टर हैं और मुंबई में पिलाटिस स्टूडियो चलाती हैं। अगर नियमित तौर पर पिलाटिस की प्रैक्टिस की जाए तो इससे बॉडी का लचीलापन, ताकत और मजबूती बढ़ती है। यास्मीन इंस्टाग्राम पर पिलाटिस के वीडियोज पोस्ट करती हैं, ताकि फिट बॉडी की चाहत रखने वाले लोग इंस्पायर हो सकें। 

पिलाटिस बेसिकली कार्डियो एक्सरसाइज मानी जाती है। इस फॉर्म में 600 से ज्यादा एक्सरसाइज हैं। यह बॉडी की फ्लेक्सिबिलीटी, स्ट्रेंथ, कसिंस्टेंसी को तो बढ़ाती ही है, साथ ही कार्डिक मसल्स के डेवलपमेंट में भी मददगार होती है। यह वजन घटाने में भी मदद करती है।

 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Celebrity Fitness In Hindi

 

Read Next

हमेशा झुक कर बैठते हैं? तो जरूर करें ये 3 एक्‍सरसाइज

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version