नियमित शराब का सेवन करने वाले लोगों के लिए यह खबर चिंताजनक है। हाल में हुए एक शोध के अनुसार रोज एल्कोहल का सेवन करने वाले लोगों को स्किन कैंसर का खतरा 55 प्रतिशत अधिक होता है।ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ डर्माटोलॉजिस्ट के अध्ययनकर्ताओं ने माना कि जो लोग प्रतिदिन शराब के दो पैग लेते हैं उन्हें मेलेनोमा कैंसर होने की आशंका 18 प्रतिशत ज्यादा होती है।
अध्ययनकर्ताओं ने यह भी माना है कि दिन में चार ड्रिंक या इससे अधिक शराब का सेवन करने वाले लोगों को स्किन कैंसर का खतरा 55 प्रतिशत अधिक हो सकता है।
अध्ययनकर्ताओं की मानें तो एक ड्रिंक में 12.5 ग्राम एल्कोहल होता है जो एक ग्लास वाइन या आधा पिंट बीयर में होता है।
इसके अध्ययनकर्ताओं ने यह दावा किया है कि एल्कोहल त्वचा को सूर्य की अल्ट्रावॉयलेट किरणों के आगे अधिक संवेदनशील बनाता है, जिससे उन्हें इन किरणों से तेजी से नुकसान होता है।
इसके लिए करीब 6,200 मरीजों पर अध्ययन किया गया। यह शोध ब्रिटिश जर्नल ऑफ डर्माटोलॉजी में प्रकाशित हुआ है।
Source - webmd.com
Read More Health News in Hindi