हमारे शरीर में हड्डियां और मांसपेशियां आपस में जुड़ी होती है। टेंडन हड्डियों को मांसपेशियों के जोड़ने वाले टिश्यू का एक बैंड होता है, जो चलने या अंगों के मूवमेंट में मुख्य भूमिका निभाते हैं। किसी चोट या अचानक पड़े दबाव के कारण पिंडलियों और एड़ी को जोड़ने वाले अकिलीज टेंडन टूट (Achilles tendon rupture) जाता है। इसी को अकिलीज टेंडन रप्चर कहते हैं। अकिलीज टेंडन शरीर का सबसे बड़ा और मजबूत टेंडन होता है। कई बार जब यह बैंड हल्का टूट जाता है तो यह अपने आप ही रिपेयर हो जाता है। लेकिन, कुछ गंभीर मामलों में इसे रिपेयर करने के लिए सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है। आगे नारायणा अस्पताल के ऑर्थोपैडिक सीनियर कंसल्टेंट डॉ. विजय कुमार शर्मा से जानते हैं कि अकिलीज टेंडन रप्चर से व्यक्ति को क्या परेशानी होती है। साथ ही, यह भी जानेंगे कि अकिलीज टेंडन रप्चर क्यों होता है।
अकिलीज टेंडन रप्चर कैसे होता है? - How Does Achilles Tendon Rupture Occur In Hindi
अकिलीज टेंडन रप्चर (Achilles tendon rupture) एक तरह की चोट है जो आपके निचले पैर के पिछले हिस्से को प्रभावित करती है। यह मुख्य रूप से खेलने के दौरान लग सकती है। लेकिन कुछ मामलों में फिसलने व गिरने की वजह से भी एड़ी के टिश्यू में टूट सकते हैं। अकिलीज टेंडन एक मजबूत बैंड होता है, जो आपकी एड़ियों को पिंडलियों से जोड़ने का काम करता है। यदि, अकिलीज टेंडन पर खिंचाव या दबाव पड़ता है तो यह बेहद कम या पूरी तरह से टूट या फट सकता है। इसी को अकिलीज टेंडन रप्चर कहा जाता है। ऐसा होने पर व्यक्ति को चलने में दर्द होने लगता है। इस स्थिति में टखने के पीछ और निचले पैर में दर्द होता है, जिसके चलते आपको चलने में परेशानी हो सकती है।
अकिलीज टेंडन रप्चर में क्या लक्षण महसूस होते हैं? - Achilles Tendon Rupture Symptoms In Hindi
अकिलीज टेंडन रप्चर होने पर आपकी एड़ी के पिछले हिस्से से टूटने की आवाज आ सकती है। लोगों को लगता है कि यह चोट लगने की आवाज है लेकिन कई बार यह टेंशन टूट से संबंधित होती है।
- एड़ी के पास टखने के पीछे तेज, अचानक दर्द।
- टखने के पिछले हिस्से में सूजन।
- चलने पर दर्द, विशेषकर ऊपर या ऊपर की ओर।
- पैर की उंगलियों पर खड़े होने में परेशानी होना।
अकिलीज टेंडन रप्चर में क्या कारण होते हैं? - Causes Of Achilles Tendon Rupture In Hindi
अकिलीज टेंडन आपके पैर को नीचे की एड़ी के ठीक ऊपर होता है। यह चलते समय आपके पैरों को उठाने और आगे की ओर रखने में मदद करते हैं। इस टेंडन की मदद से ही आप अपना पैर हिला पाते हैं। अकिलीज टेंडन रप्चर अक्सर एड़ी के लगभग 6 सेंटीमीटर हिस्से में होता है। ब्लड सर्कुलेशन में परेशानी की वजह से यह टेंडन फट सकता है। इसके अलावा, किसी तरह के खेल में तेजी से दौड़ने या किसी चीज से टकराने से भी यह समस्या हो सकती है। इसके साथ ही, कई बार चलते समय पैर लड़खड़ाने से भी आपको यह समस्या हो सकती है। जबकि, कुछ लोग फिसलने की वजह से अकिलीज टेंडन रप्चर हो जाता है।
इसे भी पढ़ें : ज्यादा चलने के कारण पैरों में हो रहा है दर्द? राहत के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय
पैरों से जुड़ी इस समस्या में आपको चलने, घूमने या दौड़ने में परेशानी हो सकती है। इससे बचने के लिए आप किसी भी खेल में सावनधानी बरतें। यदि, पैरों व एड़ी में दर्द महसूस हो रहा हो तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से मिलें।