मुट्ठी भर बादाम रखेगा आपको दिल की बीमारियों और कैंसर से दूर!

रोजाना करीब 20 ग्राम बादाम का सेवन करने से आप दिल के रोग और कैंसर सहित कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
मुट्ठी भर बादाम रखेगा आपको दिल की बीमारियों और कैंसर से दूर!


रोजाना करीब 20 ग्राम बादाम का सेवन करने से आप दिल के रोग और कैंसर सहित कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं। एक नई रिसर्च में यह बात सामने आई है।


रिसर्च में कहा गया है कि मुठ्ठीभर बादाम रोजाना खाने से लोगों में दिल के रोगों का खतरा करीब 30 फीसदी तक कम हो जाता है। इससे 15 फीसदी कैंसर का खतरा और 22 फीसदी समय से पहले मौत का खतरा कम होता है।

रिसर्च में कागजी बादाम, अखरोट और मूंगफली जैसी फलियों को शामिल किया गया। रिसर्च का परिणाम पत्रिका ‘बीएमसी मेडिसिन’ में प्रकाशित किया गया है। शोधपत्र के सह लेखक डगफिन अयूने (लंदन स्थित इंपीरियल कॉलेज से संबद्ध) ने कहा कि विभिन्न किस्मों के बादाम पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं।

almond

अयूने ने कहा, 'बादाम और मूंगफली में फाइबर, मैग्नीशियम और बहुअसंतृप्त वसा की अधिकता होती है। इनके पोषक तत्व दिल के रोगों को कम करने में लाभकारी होते हैं। ये कोलेस्ट्रॉल स्तर को भी कम करते हैं।'

अयूने ने कहा, 'कुछ बादाम, खास तौर से अखरोट में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो ऑक्सीजन की कमी से लड़ते हैं और कैंसर के खतरे को कम करते हैं।'

रिसर्च टीम ने दुनिया भर में प्रकाशित 29 अध्ययनों का विश्लेषण किया। इसमें 819,000 प्रतिभागी शामिल किए गए। इनमें 12,000 कोरोनरी दिल के रोगों से जुड़े हुए, 9,000 मामले स्ट्रोक के, 18,000 मामले कार्डियोवैस्कुलर रोगों और कैंसर के और 85,000 से ज्यादा मौत के मामले शामिल किए गए थे।

अयूने ने कहा, 'हालांकि बादाम में वसा की उच्च मात्रा होती है, इसके साथ ही उसमें फाइबर और प्रोटीन की भी उच्च मात्रा होती है। कुछ ऐसे भी साक्ष्य हैं जो बताते हैं कि बादाम वास्तव में समय के साथ मोटापे के भी खतरे को कम करता हैं।'

रिसर्च के मुताबिक, जो लोग रोजाना औसत 20 ग्राम से ज्यादा बादाम लेते हैं, उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार देखा गया है।

News source:IANS

Image source: Authority Nutrition&Food

Read more Health news in Hindi

Read Next

दिल के दौरे के लिए निमोनिया है खतरे की घंटी

Disclaimer