खूबसूरत त्वचा के लिए अपने ग्रूमिंग रूटीन में इन 9 तरीकों से शामिल करें एक्टिवेटेड चारकोल

चारकोल त्वचा के लिए फायदेमंद है क्योंकि यह त्वचा से सभी विषाक्त पदार्थों, बैक्टीरिया, गंदगी, अतिरिक्त ऑयल और अन्य छोटे कणों को बाहर निकालमें में मदद करता है। यह सभी कण आपकी त्वचा को ऑयली बना सकते हैं या आपका चेहरे पर उम्र झलक सकती है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
खूबसूरत त्वचा के लिए अपने ग्रूमिंग रूटीन में इन 9 तरीकों से शामिल करें एक्टिवेटेड चारकोल

चारकोल एक ऐसी चीज है जिसे हर किसी को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। चारकोल त्वचा के लिए फायदेमंद है क्योंकि यह त्वचा से सभी विषाक्त पदार्थों, बैक्टीरिया, गंदगी, अतिरिक्त ऑयल और अन्य छोटे कणों को बाहर निकालमें में मदद करता है। यह सभी कण आपकी त्वचा को ऑयली बना सकते हैं या आपका चेहरे पर उम्र झलक सकती है। एक्टिवेटेड चारकोल उन लोगों के लिए अच्छा है जिनकी स्किन ऑयली है क्योंकि स्किन ऑयली होने से चेहरे पर ऑयल जमा हो जाता है, जिससे मुंहासे आते हैं। एक्टिवेटेड चारकोल तब तक सुरक्षित और प्रभावी है जब तक उपयोगकर्ता इसका सही से उपयोग कर रहा है। इसमें लकड़ी, कोयला, पीट, नारियल का खोल, पेट्रोलियम और बोन चारकोल शामिल हैं।

जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उन्हें ब्लैकहेड्स भी होते हैं। ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने और त्वचा को साफ रखने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल अपनाना चाहिए क्योंकि यह ब्लैकहेड्स को हटाता है और त्वचा को साफ व ताजा रखता है। हम आपको चारकोल से बनी ऐसी नौ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके प्रयोग से आ अपनी स्किन की सेहत बरकरार रख सकते हैं।

चारकोल सोप

चारकोल सोप के निरंतर प्रयोग से शरीर पर मुंहासे में कमी आ सकती है क्योंकि ऑयलीनेस को कम करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ेंः एक्टिवेटेड चारकोल से पाएं ग्लोइंग और बेदाग त्वचा, घर पर बनाएं ये स्पेशल फेस मास्क

चारकोल फेशियल स्पंज

इस फेशियल स्पंज के साथ अपनी स्किन पर चढ़ी परत उतारे। सबसे पहले इसे आप पानी में भिगोए और धीरे-धीरे अपने पूरे चेहरे पर मजास करें चाहे आपने क्लीनजर लगाया या न लगाया हो। यह आपको एक दमकती त्वचा के साथ चमकता निखार देगा।

चारकोल बॉडी क्ले

चारकोल क्ले विषाक्त पदार्थों को सोख लेता है और आपको नरम व जवां त्वचा प्रदान करता है। यह आपको बेदाग त्वचा व निखार देता है।

चारकोल पोर स्ट्रिप

पहले आने वाली ब्लैरहेड स्ट्रिप में चारकोल नहीं होता था। लेकिन अब बाजार में एक्टिवेटेड चारकोल वाली स्ट्रिप मौजूद हैं, जो ब्लैकहेड निकालने के साथ-साथ स्किन से ऑयल घटाने में आपकी मदद करेगी।

चारकोल टिश्यू से चेहरा पोंछें

अगर आप अपने चेहरे से मेकअप उतारते-उतारते थक चुके हैं? तो सभी गंदगी को पोंछिए और इन चारकोल से भरे गीले वाइप के साथ मेकअप कीजिए। इससे आपको मिलेगी साफ व चमकदार स्किन।

इसे भी पढ़ेंः स्किन की इन 5 समस्याओं में भी कर सकते हैं टूथपेस्ट का प्रयोग, पाएं बेदाग निखरी त्वचा

चारकोल एक्टीवेटेड क्लीनजर

यह रोजाना प्रयोग किया जाने वाला क्लीनजर है, जो आपकी स्किन को साफ करता है और चेहरे पर जमा गंदगी को हटाता है। इसे कोई भी एक शेविंग क्रीम या बॉडी वॉश के रूप में प्रयोग कर सकता है।

चारकोल शैम्पू

एक्टीवेटेड चारकोल केवल आपकी स्किन से ही जुड़ा नहीं है बल्कि यह बालों से एसिड को बेअसर और उनकी अशुद्धियों को अवशोषित कर बालों को बढ़ने में मदद करता है। यह बालों को हाइड्रेट भी करता है क्योंकि इसमें जरूरी तेल होते हैं।

चारकोल फेस मास्क

अगर आप अपने चेहरे पर केमिकल का प्रयोग नहीं करना चाहते तो आप चारकोल वाला फेस मास्क प्रयोग कर सकते हैं। यह पैराबीन और सल्फेट से मुक्त होता है, जो आपको साफ, चमकती हुई त्वचा देगा। इसके अलावा यह उन अशुद्धियों से मुक्ति दोगा, जो आपके छिद्रों के भीतर गहराई में छुपी हुई हैं। 

चारकोल फेसवॉश- स्क्रब

चारकोल युक्त फेसवॉश आपकी स्किन से अधिक ऑयल निकालता है, जिससे आपकी स्किन ऑयल फ्री बनती है और मुंहासे भी कम होते हैं। अपनी स्किन को ऑयल फ्री और चमकदार रखने के लिए आप  इस चारकोल फेसवॉश को दिन में दो बार प्रयोग कर सकते हैं । जबकि, स्क्रब त्वचा से ब्लैकहेड्स / व्हाइटहेड्स को बाहर निकालता है और इसका सप्ताह में दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है।

Read More Articles On Skin Care in Hindi

Read Next

स्किन की इन 5 समस्याओं में भी कर सकते हैं टूथपेस्ट का प्रयोग, पाएं बेदाग निखरी त्वचा

Disclaimer