स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का दावा, 'भारत में सामने आ रहे कोरोना वायरस के 80 फीसदी मामले बिना लक्षणों के'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का कहना है कि भारत में कोरोना के 80 फीसदी मामले बिना लक्षणों के सामने आ रहे हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का दावा, 'भारत में सामने आ रहे कोरोना वायरस के 80 फीसदी मामले बिना लक्षणों के'


भारत में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने चिंता व्यक्त की है और कहा है कि देश में कोरोना के करीब 80 प्रतिशत मामले या तो बिना लक्षणों के हैं या फिर इस संक्रमण के शिकार लोगों में बहुत हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ इंटरव्यू में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि आज भी भारत में सामने आ रहे कोरोना के लगभग 80 प्रतिशत मामलों में मरीज को या तो शून्य या फिर हल्के लक्षणों का पता चल पा रहा है।

 corona 

कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने पर बढ़े मामले

केंद्रीय मंत्री का कहना है कि भारत में कोरोना के ज्यादातर मामले कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने पर बढ़े हैं। ये मरीज ज्यादातर पॉजिटिव मामलों के संपर्क में आने पर ही सामने आए हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह जानकारी हमारे ट्रेसिंग प्रयासों से सामने नहीं आई हैं क्योंकि अगर इन्हें खुद से आइसोलेट किया जाता तो इन रोगियों को ये याद भी नहीं होता कि उन्हें कोरोना संक्रमण है या फिर वे शायद की अस्पताल में जाकर खुद इसकी जांच कराते। 

इसे भी पढ़ेंः ICMR ने कहा हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन से कोई नुकसान नहीं, WHO ने इस्तेमाल पर लगाई थी रोक

डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड का चेयरमैन चुने गए हर्षवर्धन

हाल ही में डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड का चेयरमैन चुने गए हर्षवर्धन बिना लक्षण वाले मरीज, जो कि संभावित रूप से इस घातक वायरस को भारत के ग्रामीण इलाकों में पहुंचा सकते हैं सरकार के लिए एक बड़ी चिंता का कारण बने हुए हैं, इस पर जवाब दे रहे थे। 

उन्होंने कहा कि मैं डब्ल्यूएचओ द्वारा कुछ लैबोरेटरी कंफर्म्ड केसों से भलीभांति वाकिफ हूं, जो वास्तव में बिना लक्षणों के हैं। यह उतना ही सत्य है जितना कि आज तक, कोई भी बिना लक्षणों वाला वायरस नहीं दर्ज किया गया है।    

coronatest

क्या है कोरोना के लक्षण

उन्होंने कहा हालांकि हाल ही में, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, गुलाबी आंख, गंध , या स्वाद महसूस होने में कमी, तेज ठंड लगना, अकड़न और गले में खराश जैसे अधिक लक्षणों को अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल  (सीडीसी) द्वारा COVID-19 लक्षणों की सूची में शामिल किया है। उन्होंने कहा, "इन अध्ययनों को भारत में हमारी सूची में शामिल करने से पहले अधिक अध्ययन की आवश्यकता होगी।      

इसे भी पढ़ेंः कोरोना वायरस को मात दे सकता है अश्‍वगंधा, भारत और जापान के वैज्ञानिकों ने शोध में किया खुलासा

1.3 अरब लोगों की टेस्टिंग मुश्किल

उन्होंने कहा कि नए लक्षण अलग-अलग लोगों में अलग-अलग तरह के और बहुत ही अस्पष्ट हैं , जिसपर किसी का भी ध्यान नहीं जा सकता है और न ही रोगी को इस बारे में कुछ याद रहता है। इसलिए मामले देर से सामने आ रहे हैं क्योंकि वे रिपोर्ट ही नहीं हो पा रहे हैं।  स्वास्थ्य मंत्री ने कहा "इसके अलावा, अगर एक पल के लिए हम ऐसे बिना लक्षणों वाले रोगियों के परीक्षण की बात करें तो इन सभी बिना लक्षणों वाले मामलों की पहचान के लिए 1.3 अरब जनसंख्या के परीक्षण की आवश्यकता होगी, जो किसी भी देश के लिए संसाधनों के लिहाज से एक महंगा काम साबित हो सकता है और न तो ये संभव है और न ही इस बात की सिफारिश की गई है।   

कोरोना को हराएंगे  

हर्षवर्धन ने प्राथमिकता के आधार और टार्गेट टेस्टिंग पर जोर दिया और कहा कि यह COVID-19 के अधिक मामलों का पता लगाने और बीमारी पर अंकुश लगाने में मददगार होगा। उन्होंने कहा, "परीक्षण सुविधाओं की निरंतरता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के हमारे प्रयासों से, मुझे यकीन है, हम अधिकतम मामले का पता लगाने के लिए बेहतर होंगे। उन्होंने कहा कि भारत में COVID मामलों में सबसे अधिक 80% बिना लक्षणों के है।    

(इनपुटः IANS) 

Read More Articles on Health News In Hindi

Read Next

Aldosterone Hormone And Hypertension: एल्डोस्टेरोन हार्मोन की अधिकता बन सकती है हाई ब्‍लड प्रेशर का कारण

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version