दूध में मिलाकर पीएं ये एक औषधि, पेट के सभी रोगों से मिलेगा छुटकारा

पोषण विशेषज्ञों की मानें तो एक गिलास दूध स्वास्थ्य का भंडार है। दूध से ज्‍यादा पौष्टिक तत्‍व किसी दूसरे पेय में नहीं मिल सकता है। कैल्शियम, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, खनिज और वसा जैसे पोषक तत्वों से भरपूर ये पेय  हमारे शरीर के विकास और वृद्धि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
दूध में मिलाकर पीएं ये एक औषधि, पेट के सभी रोगों से मिलेगा छुटकारा

पोषण विशेषज्ञों की मानें तो एक गिलास दूध स्वास्थ्य का भंडार है। दूध से ज्‍यादा पौष्टिक तत्‍व किसी दूसरे पेय में नहीं मिल सकता है। कैल्शियम, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, खनिज और वसा जैसे पोषक तत्वों से भरपूर ये पेय  हमारे शरीर के विकास और वृद्धि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यदि आप सादे दूध से परहेज करते हैं तो इसमें आप शक्‍कर के अलावा कुछ चीजें हैं जिसे मिलाकर पी सकते हैं। जो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। 

 

बिना शक्कर मिला दूध

आमतौर पर लोग दूध में शक्कर मिलाकर पीते हैं। आयुर्वेद का मानना है कि यदि रात में बिना शक्कर मिला दूध पियेंगे तो वह अधिक फायदेमंद होगा। अगर हो सके तो दूध में गाय का एक या दो चम्मच घी भी मिला लेना चाहिए। आयुर्वेद देसी गाय के दूध के सेवन पर अधिक जोर देता है। आयुर्वेद के अनुसार, देसी गाय का दूध ही सबसे अधिक फायदा देता है। शहरों में इस तरह का दूध ढूंढ पाना थोड़ा मुश्किल तो होता है लेकिन अगर संभव हो तो यही दूध पीना चाहिए।

ताजा व जैविक दूध

इन दिनों हमारी जीवनशैली ऐसी है कि हम हर चीज पैकेट वाली इस्तेमाल करने लगे हैं। दूध भी अधिकतर लोग पैकेट वाला ही लेते हैं। पैकेट वाला दूध न ताज़ा होता है और न ही जैविक। आयुर्वेद के अनुसार, ताजा, जैविक और बिना हार्मोन की मिलावट वाला दूध सबसे अच्‍छा होता है। पैकेट में मिलने वाला दूध नहीं पीना चाहिये।कुछ लोगों को कच्चा दूध अच्छा लगता है। फ्रिज से दूध निकालकर बिना उबाले सीधे ही पी जाना सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता। आयुर्वेद मानता है कि दूध को उबालकर, गर्म अवस्था में पीना चाहिए।

दूध में लौंग व इलायची

दूध पीने में भारी लग रहा हो तो उसमें थोड़ा पानी मिलाया जा सकता है। ऐसा दूध आसानी से पच भी जाता है।जिन लोगों को दूध हजम नहीं होता उनके लिए दूध पीने का एक और तरीका है। दूध में एक चुटकी अदरक, लौंग, इलायची, केसर, दालचीनी और जायफल आदि की मिलाएं। इससे आपके पेट में अतिरिक्त गर्मी बढ़ेगी जिसकी मदद से दूध हजम होने में आसानी मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: किशमिश का पानी पीने से साफ हो जाती है लिवर की गंदगी, नष्‍ट हो जाते हैं शरीर के कई रोग

अच्छी नींद

अक्सर किसी न किसी वजह से हम रात का खाना नहीं खा पाते। आयुर्वेद के अनुसार, ऐसी स्थिति में एक चुटकी जायफल और केसर डाल कर दूध पी लें। इससे नींद भी अच्‍छी आती है और साथ ही शरीर को ऊर्जा भी प्राप्त हो जाती है। अगली बार से जब रात का खाना न खाएं, इस तरह का दूध पी लें। 

इसे भी पढ़ें: ह्रदय रोगों के लिए बेस्‍ट फ्रूट है एवोकाडो, मोटापा भी करता है दूर

नमकीन चीज़ व मछली के साथ दूध का सेवन नहीं

आयुर्वेद का कहना है कि किसी भी नमकीन चीज़ के साथ दूध का सेवन ना करें। क्रीम सूप या फिर चीज़ को नमक के साथ ना खाएं। दूध के साथ खट्टे फल भी नहीं खाने चाहिये। आमतौर पर, दूध इन चीज़ों के साथ मिलकर रिऐक्शन कर जाता है। ये बात आपने कई बार सुनी होगी, कि दूध के साथ मछली का सेवन नहीं करना चाहिए। आयुर्वेद का मानना है कि यदि दूध और मछली का सेवन एक वक्त पर किया जाए तो इससे त्वचा खराब हो जाती है। त्वचा पर सफेद व भूरे धब्बे उबरने लगते हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Diet & Nutrition In Hindi

Read Next

अंडा ही नहीं, इन 5 शाकाहारी आहारों में भी होता है भरपूर प्रोटीन

Disclaimer