हेयर ट्रांसप्‍लांट कराने की सोच रहे हैं तो जान लें ये 6 बातें, नहीं होगी कोई समस्‍या

बाल झड़ने के कारण लोगों आत्‍मविश्‍वास की कमी भी देखी जा सकती है। ऐसे में इस समस्‍या से निपटने के लिए लोग हेयर ट्रांसप्‍लांट का विकल्‍प चुनते हैं। हालांकि हेयर ट्रांसप्‍लांट सफल हों ये जरूरी नहीं है। कुछ मामले ऐसे भी सामने आ चुके हैं जिनमें हेयर ट्रांसप्‍लांट का सक्‍सेस नहीं हुए हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयर ट्रांसप्‍लांट कराने की सोच रहे हैं तो जान लें ये 6 बातें, नहीं होगी कोई समस्‍या


बाल झड़ने की बढ़ती समस्‍या के चलते हेयर ट्रांसप्‍लांट कराने का एक ट्रेंड चल पड़ा है। आजकल युवाओं में बाल झड़ने की समस्‍या बहुत आम हो चुकी है। कुछ में आनुवंशिक कारणों से तो वहीं कुछ लोगों खराब जीवनशैली की वजह से असमय बाल झड़ने लगते हैं। बाल झड़ने के कारण लोगों आत्‍मविश्‍वास की कमी भी देखी जा सकती है। ऐसे में इस समस्‍या से निपटने के लिए लोग हेयर ट्रांसप्‍लांट का विकल्‍प चुनते हैं। हालांकि हेयर ट्रांसप्‍लांट सफल हों ये जरूरी नहीं है। कुछ मामले ऐसे भी सामने आ चुके हैं जिनमें हेयर ट्रांसप्‍लांट का सक्‍सेस नहीं हुए हैं। 

haircare 

इंडियन एक्‍सप्रेस की खबर के अनुसार, ऐसा ही एक मामला मुंबई का है, जहां हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के दौरान एक भारतीय व्यवसायी की मौत हो गई। खबरों के अनुसार, श्रवण कुमार चौधरी के रूप में पहचाने जाने वाले मुंबई के व्यवसायी की मौत एनाफिलेक्सिस के लक्षण दिखाई देने के बाद हुई, जो कि जीवन के लिए खतरा है। इन दिनों, हेयर ट्रांसप्लांट करवाना उन लोगों के लिए एक आम विकल्प बन गया है जो बालों के झड़ने का अनुभव करते हैं। हालाँकि, हेयर ट्रांसप्लांट पर विचार करने से पहले कुछ बातों को जानना बहुत जरूरी है।

हेयर ट्रांसप्‍लांट कराने से पहले ध्‍यान रखें रखने योग्‍य बातें 

1: सर्जरी के लिए एक प्रतिष्ठित क्लिनिक और सर्जन का चयन करना आवश्यक है। उसी के लिए गहन शोध किया जाना चाहिए।

2: फॉलिकुलिटिस के विकास के परिवर्तन हैं, एक सामान्य त्वचा की स्थिति जो बालों के रोम की सूजन या संक्रमण का कारण बनती है।

3: कई डॉक्टर बालों के विकास के लिए अक्‍सर मिनोक्सिडिल दवा लिखते हैं, जो बालों के झड़ने को रोकने में मदद करता है।

4: हेयर ट्रांसप्लांट के साइड इफेक्ट्स में रक्तस्राव, संक्रमण, सुन्नता या खोपड़ी के उपचार वाले क्षेत्रों पर उत्‍तेजना की कमी या आंखों के आसपास चोट लगना शामिल हैं। रिकवरी के दौरान इन सभी बातों को ध्यान में रखा जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: पोषक तत्वों की कमी से भी झड़ते हैं आपके बाल, डाइट में शामिल करें ये 6 आहार

5: हेयर ट्रांसप्‍लांट प्रक्रिया के बाद आप अगले दो से तीन सप्ताह के लिए प्रत्यारोपित बालों को देख सकते हैं। घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह नए बालों के लिए रास्ता बनाता है। इसके अलावा, कुछ लोग सर्जरी के 8 से 12 महीने बाद नए बालों की वृद्धि देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बालों को झड़ने और सफेद होने से रोकना है, तो कभी न तोड़ें 'हेयर केयर' के ये 6 नियम

6: हेयर ट्रांसप्‍लांट के बाद सर्जन द्वारा बताई गई सलाह को सख्‍ती से पालन करें। किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत अपने चिकित्‍सक की सलाह लें। 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Miscellaneous In Hindi 

Read Next

घुटनों के लिए खतरनाक हैं ये 6 आदतें, कम उम्र में हो सकता है गठिया

Disclaimer