खराब डेट के बाद कैसे कहें अपने पार्टनर को 'न', जानें ये 5 तरीके

अगर आपका रिलेशनसिप अच्छा है तो आपके लिए डेट पर जाना एक खूबसूरत पल हो सकता है। पर अगर आप किसी को पार्टनर बनाने से पहले उसके साथ डेट पर जा रहे हैं, तो ऐसे में आपके डेट का अहसास अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी। आइए हम आपको बतातें हैं एक बुरे डेट के बाद सामने वाले को 'ना' कैसे कहें।  
  • SHARE
  • FOLLOW
खराब डेट के बाद कैसे कहें अपने पार्टनर को 'न', जानें ये 5 तरीके

डेट पर जाना एक ऐसी चीज है, जो हम में से हर किसी में एक खुशी, उत्सुकता और घबराहट पैदा कर देती है। किसी के साथ डेट पर जाने का मतलब है कि आप उस इंसान को थोड़ा ज्यादा जानने की कोशिश कर रहे हैं। दो लोग जब डेट पर जाते हैं तो अक्सर एक-दूसरे के बारे में एक ख्वाब सजा कर जाते हैं। लेकिन क्या होगा अगर हम जिस व्यक्ति के साथ डेट पर आए हैं वह बिल्कुल भी दिलचस्प नहीं है? या बातचीत में अच्छा नहीं। ऐसे में अक्सर हम सोच में पड़ जाते हैं कि डेट के अंत में क्या कहना है, खासकर तब जब हमारा उसे फिर से मिलने का कोई इरादा नहीं होता। इस तरह की डेट के अंत में हम अक्सर ब्लैंक हो जाते हैं कि अब हम क्या करें। आइए तो हम आपको बताते हैं कि इस तरीके के डेट के अंत में आपको क्या कहना चाहिए ताकि सामने वाले को बुरा भी न लगे और आपकी बात भी उस तक पहुंच जाए। 

Inside_howtosaynoafterbaddate

खाने की तारीफ करें और शुक्रिया कहें

कोई भी चीज खराब हो या अच्छी, कोशिश करें कि अपने अंदर थैकिंग नेचर बनाए रखें। खराब अनुभवों के भीतर से भी कोई अच्छी बात निकालें और उसके लिए सामने वाले को शुक्रिया बोलें। शुक्रिया या थैंक्यू अपने आप में एक पर्याप्त शब्द है। वहीं इसे बोलने के तरीके से आप सामने वाले व्यक्ति तक अपने मन की बात भी पहुंचा सकते हैं। इसलिए किसी भी डेट के अंत में न कुछ तो सही खाना और ड्रिंक की तारीफ करें। यह आपके मन को भी सुकून मिलेगा कि कि क्या हुआ इंसान पसंद नहीं आया तो, खाना तो अच्छा है न। एक फॉर्मल से थैंक्स को यह भी मतलब होता है कि आज के लिए शुक्रिया पर आगे के लिए आप उसमें इंटरेस्टेड नहीं हैं। और इस तरह यह आगे के लिए आपके मन को व्यक्त करने का एक अच्छा और सभ्य तरीका है।

क्या हम अच्छे दोस्त रह सकते हैं

जिसके साथ आप गए हों अगर वो आपको पसंद न आया हो तो उससे दोस्ती करने के लिए पूछ सकते हैं। आप उनसे कह सकते हैं कि अभी के लिए रिश्ते का तो नहीं पता पर हम दोस्त बन सकते हैं। ऐसे में फ्रेंड-जोन की बात करके आप दूसरे व्यक्ति को यह स्पष्ट कर सकते हैं कि यह डेट यहूीं खत्म होती है। इस तरह यह इंसाम अगर आपका जीवन साथी बनने लायक नहीं है या आपको वो समझ नहीं आया पर दोस्त बनने लायक है तो आपको इससे दोस्ती हो जाएगी। इल तरह आप उससे एक दोस्त वाला संबंध आगे भी रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : ये 5 संकेत बताते हैं कि आपका पार्टनर आपके साथ नहीं होना चाहता कमिट, जानें संकेत

आगे के लिए स्पष्ट बात बता दें

कभी-कभी, दूसरे व्यक्ति को अपने इरादे स्पष्ट करने के लिए अच्छा होता है। ऐसे में अगर आपको वो इंसान सही नहीं लगा तो बहुत सरल और स्पष्ट शब्दों में मना कर दें। यह किसी भी भ्रम या अपेक्षा के लिए कोई जगह नहीं छोड़ेगा। इस सब से समझने वाली एक बात है कि आप मना कर के सच बोल रहे हैं। यह आपकी इमानदारी है और कुछ नहीं। आप सामने वाले को कह सकते हैं हम दोनों को रिश्ता आगे चल नहूीं पाएगा और हम आगे कुछ और देखना चाहिए।

घर पहुंचकर बात करते हैं

घर पहुंचकर बात करना एक अच्छा बहाना हो सकता है। आप कह सकते हैं कि आपके पास अभी वक्त नहीं है। आपको अभी निकलना है या कोई जरूरी काम है, आप घर पहुंचकर इस बारे में बात करेंगे। ऐसे में आप एक उम्मीद रहती है कि शायद फोन आया तो फिर मिलेंगे या नहीं भी मिल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : अपने पहले प्यार को क्यों नहीं भूल पाते हैं आप? जानें 4 कारण

इंसान की तारीफ करिए और एक बार फिर से मिलने की चाहत रखिए

सामने वाले इंसान की तारीफ करें और कहें कि आपको उनसे मिल कर अच्छा लगा पर इस रिश्ते के बारे में सोचने के लिए आपको वक्ट चाहिए। इसके लिए आप एक और डेट पर जा सकते हैं। इस तरह आप सामने वाले इंसान को बता सकते हैं कि आप उसमें इंटरेस्टेड भी हैं और नहीं भी। इस तरह आपके डेट का एक अच्छा अंत होगा और आपके पास सोचने के लिए वक्त भी रहेगा। अगर सोचने के बाद आप दोबारा मिलना चाहते हैं तो ऐसे में सामने वाला इंसान बुरा भी नहीं लगेगा। 

Read more articles on Dating in Hindi

Read Next

अपने पहले प्यार को क्यों नहीं भूल पाते हैं आप? जानें 4 कारण

Disclaimer