क्या ब्रेकअप के बाद पछता रहे हैं आप? ज्यादा सोचें नहीं, ये 5 संकेत बताते हैं बिल्कुल सही था आपका फैसला

ब्रेकअप के बाद थोड़े दिनों तक तकलीफ होना लाजमी है। मगर यदि आप इसके कारण तनाव या डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं, तो एक बार फिर से सोचें। अगर आपको अपने रिश्ते में ये 5 संकेत दिखाई देते थे, तो आपका ब्रेकअप का फैसला सही है। इसलिए आपको पछतावने के बजाय अप

Anurag Anubhav
Written by: Anurag AnubhavUpdated at: Nov 05, 2019 17:23 IST
क्या ब्रेकअप के बाद पछता रहे हैं आप? ज्यादा सोचें नहीं, ये 5 संकेत बताते हैं बिल्कुल सही था आपका फैसला

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

अगर हाल में ही आपका भी ब्रेकअप हुआ है, तो संभव है कि आपको अपने फैसले पर पछतावा हो रहा होगा। इसी पछतावे के कारण बहुत सारे लोग ब्रेकअप के बाद तनाव में रहते हैं या डिप्रेशन में चले जाते हैं। लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद अचानक पार्टनर का साथ छूट जाने पर आपको तकलीफ तो होती ही है। ऐसे समय में खुद को संभालना मुश्किल भी होता है। मगर यदि आप ब्रेकअप की सिचुएशन और रिश्ते से जुड़ी इन 5 संकेतों पर ध्यान देंगे, तो आपको समझ आ जाएगा कि आपका ब्रेकअप का फैसला बिल्कुल सही था। इसलिए आपको इसके लिए पछताना नहीं चाहिए और जल्द से जल्द आगे बढ़ने के बारे में सोचना चाहिए।

आपने बात को संभालने की पूरी कोशिश की थी

आमतौर पर कोई भी रिश्ता ब्रेकअप के कगार पर तभी पहुंचता है, जब रिश्ते में सबकुछ ठीक-ठाक न चल रहा हो। ऐसे में अगर आपने ब्रेकअप से पहले पार्टनर की गलतफहमियां दूर करने, बात को सुधारने और रिश्ते को बचाने के हर संभव प्रयास कर लिया है, तो अब आपको पछताना नहीं चाहिए। अपनी तरफ से सारे प्रयास करने के बाद भी अगर आपका रिश्ता नहीं बच सका है, तो इसका अर्थ है कि आपका पार्टनर आपके लिए परफेक्ट नहीं था। इसलिए उसे अपना पास्ट समझकर भुलाएं और जिंदगी में आगे बढ़ें।

इसे भी पढ़ें:- ब्रेकअप आपको सिखाता है रिश्तों और प्यार से जुड़ी ये 5 बातें, जिंदगी में बड़े काम आता है ये अनुभव

आपका अक्सर झगड़ा होता था

अगर आप किसी इंसान को अपना पार्टनर चुनते हैं, तो इसलिए क्योंकि आपको किसी शख्स की जरूरत होती है, जो आपसे भावनात्मक रूप से जुड़ सके और आपका साथ निभा सके। मगर यदि आप दोनों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े की नौबत बन जाती है, तो ऐसे रिश्ते से ब्रेकअप कर लेना ज्यादा बेहतर है। अगर ब्रेकअप से पहले आप और आपके पार्टनर आपस में अक्सर झगड़े रहते थे, तो आपके ब्रेकअप का फैसला बिल्कुल सही है। किसी न किसी दिन आपके रिश्ते को इस मोड़ पर पहुंचना ही था।

अगर रिश्ते में आपके लिए पर्सनल स्पेस नहीं बचा था

पर्सनल स्पेस हर किसी के लिए जरूरी है। अगर आपका पार्टनर आपकी अपनी जिंदगी से जुड़े फैसले भी खुद लेने लगे और आपको उन्हें मानने के लिए मजबूर करने लगे, तो ब्रेकअप का फैसला बिल्कुल सही था। रिश्ता कितना भी खास और पुराना हो, पर्सनल स्पेस के बिना आपको इसमें घुटन महसूस होने लगेगी। इसलिए ऐसे रिश्ते में रहने से बेहतर है कि आप खुद को आजाद कर लें।

इसे भी पढ़ें:- 'शक्की पार्टनर' के गुस्से और झगड़े से हैं परेशान, तो इन 5 तरीकों से करें उसे हैंडल

अगर पार्टनर ने आपमें इंटरेस्ट खो दिया था

रिश्तों में कई बार ऐसा भी होता है कि शुरुआती दौर में सबकुछ ठीक-ठाक चलता है और रिश्ते का रोमांच बना रहता है, मगर थोड़े दिन बाद आपका पार्टनर आपमें इंटरेस्ट खोने लगता है। ऐसे रिश्ते को सीरियस रिलेशनशिप नहीं कह सकते हैं, मगर कई बार पार्टनर चुनते समय लोगों से गलती हो जाती है। इसलिए अगर आपने इस बात को भांप लिया है कि आपके पार्टनर का अब आपमें कोई इंटरेस्ट नहीं रहा है, तो आपके ब्रेकअप का फैसला बिल्कुल सही था।

अगर पार्टनर आपकी इज्जत नहीं करता था

इज्जत यानी रिस्पेक्ट एक ऐसी चीज है, जिसकी चाह हर किसी को होती है। रिलेशनशिप में भी रिस्पेक्ट एक बेहद जरूरी चीज है, जिसकी डिमांड दोनों ही पार्टनर की तरफ से होती है। अगर आपका पार्टनर दूसरों के सामने आपकी बेइज्जती करने से बाज नहीं आते या दूसरों के सामने आपकी गलत इमेज पेश करते हैं, तो ऐसे पार्टनर के साथ रहने का कोई मतलब नहीं बनता। अगर आपकी भी ऐसी स्थिति रही है, तो आपके ब्रेकअप का फैसला सही था।

Read more articles on Relationship Tips in Hindi

Disclaimer