अपनी पहली डेट पर ज्यादातर कपल्स करते हैं ये 5 गलतियां

पहली डेट का एक्साइटमेंट हर किसी को कुछ खास ही होता है। ज्यादातर कपल्स अपनी पहली डेट में घबराए हुए होते हैं या ओवर एक्साइटेड होते हैं, इसलिए कई तरह की गलतियां करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
अपनी पहली डेट पर ज्यादातर कपल्स करते हैं ये 5 गलतियां

पहली डेट का एक्साइटमेंट हर किसी को कुछ खास ही होता है। ज्यादातर कपल्स अपनी पहली डेट में घबराए हुए होते हैं या ओवर एक्साइटेड होते हैं, इसलिए कई तरह की गलतियां करते हैं। ये गलतियां कुछ खास नहीं होती हैं, बल्कि बातचीत के दौरान होने वाली सामान्य गलतियां हो सकती हैं। लेकिन इन गलतियों के कारण रिश्ता थोड़ा आगे बढ़ने पर कई परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं। आइए आपको बताते हैं क्या हैं वे गलतियां।

कुछ सच्ची कूछ झूठी

अक्सर पहली डेट में कपल्स अपने बारे में बातचीत करते हुए कुछ बातें झूठ बोल जाते हैं लेकिन ये गलत बात है, जैसे- कुछ आदतें, अपनी एक्स के बारे में आदि। अपनी पिछली जिंदगी के बारे में आपको अपने पार्टनर से साफ-साफ बात करनी चाहिए। खासकर अपने पिछले रिश्तों को लेकर अपने लाइफ पार्टनर के साथ ईमानदार रहें जिससे बाद में उन्हें इसके बारे में पता होने पर बुरा न लगे। लेकिन बातचीत से पहले अपने पार्टनर का स्वभाव परख लें। अगर वो हमेशा संदेह से भरे रहते हैं तो उनसे बातचीत करते समय सावधानी बरतें।

इसे भी पढ़ें:- ऑनलाइन रिश्तों में सीरियस होने से पहले जान लें ये 5 बातें

बढ़ा-चढ़ा कर बात करना

पहली डेट में अक्सर कपल्स एक दूसरे को इम्प्रेस करने के लिए अपने बारे में कुछ बातें बढ़ा-चढ़ा कर या झूठी कह जाते हैं। लेकिन वो ये भूल जाते हैं कि सामने वाले शख्स को देर-सबेर सबकुछ सही पता चल जाएगा, तो उसका भरोसा टूटेगा। आमतौर पर लोग अपनी सैलरी को लेकर, अपने दोस्तों को लेकर, अपने परिवार के सदस्यों की आदतों को लेकर और खुद अपनी आदतों को लेकर अपने पार्टनर से झूठ बोलते हैं।

लड़के अधिक खुलापन न दिखाएं

डेट पर जाते समय बहुत ज्यादा खुलापन न दिखाएं बल्कि अपनी पसंद-नापंसद पर ही बात करें। लड़की को पहली बार में ही कोई ड्रिंक ऑफर न करें, हो सकता है इससे आपकी पार्टनर नाराज हो जाएं। लड़की के बहुत करीब जाने की कोशिश न करें, बल्कि पहले लड़की के मन की बात को जानने की कोशिश करें कि वो क्या चाहती है।डेट पर लड़की को ले जाते समय लड़की की तारीफ करना न भूलें, फिर चाहे उसके व्यवहार की या फिर उसके ड्रेसिंग सेंस की।लड़की के सामने बहुत ज्यादा स्टाइल न मारें, अन्यथा वो आपको गलत भी समझ सकती है।

इसे भी पढ़ें:- अगर आपके पार्टनर में हैं ये 5 बातें, तो गलत हो सकता है शादी का फैसला

बातों सुनने के बजाय इधर-उधर देखना

कई बार घबराहट के कारण या अपने स्वाभाव के कारण आप पहली डेट के समय पार्टनर की बातों पर ध्यान देने की बजाय इधर-उधर देखते रहते हैं या उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। इससे गलत इंप्रेशन पड़ता है। इसलिए जब आपके पार्टनर कोई बात करें, तो उनकी बात सुनें और अपनी बात कहते हुए कॉन्फिडेंस के साथ उनकी आंखों में देखें।

बहुत ज्यादा पर्सनल न हों

आप डेट के दौरान लड़की से हल्की-फुल्की बातचीत शुरू करें। उसे ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप उसका इंटरव्यू ले रहे हैं। उससे पर्सनल सवाल ज्यादा न पूछें। आप उसकी हॉबीज, लाइक व डिस्लाइक पर बात कर सकते हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Relationship Tips in Hindi

Read Next

जानें राशियां कैसे प्रभावित करती हैं आपका वैवाहिक जीवन?

Disclaimer