कच्चे आलू का जूस ऐसे बनाकर पिएं, कैंसर-हार्ट अटैक जैसी बड़ी बीमारियों से बचाएगा ये जूस

रोजाना 1 कप आलू का जूस पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। आलू में ढेर सारे एंटीऑक्सिडेंट्स और मिनरल्स होते हैं, जो आपको डायबिटीज, कैंसर, कब्ज, अपच आदि बीमारियों से बचाते हैं। जानें आलू का जूस बनाने की आसान विधि।
  • SHARE
  • FOLLOW
कच्चे आलू का जूस ऐसे बनाकर पिएं, कैंसर-हार्ट अटैक जैसी बड़ी बीमारियों से बचाएगा ये जूस


कच्चे आलू ढेर सारी बीमारियों में फायदेमंद होते हैं। आमतौर पर आलू के रस का इस्तेमाल बालों और त्वचा की समस्याओं में किया जाता है। मगर कच्चे आलू का जूस पीने से भी ढेर सारे स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। आलू का जूस आपको कई गंभीर बीमारियों जैसे- डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और कैंसर आदि से बचाता है। इसे बनाना भी बहुत आसान है। आइए आपको बताते हैं कच्चे आलू का जूस पीने के 5 फायदे और इसे बनाने की आसान विधि।

कैंसर से बचाएगा कच्चे आलू का जूस

कुछ रिसर्च बताती हैं कि कच्चे आलू का रस कैंसर से शरीर के बचाव में मदद करता है। दरअसल आलू में कई एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर में जाकर फ्री-रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं। ये कोशिकाओं को स्वस्थ रखने में मदद करता है, जिससे कैंसर का खतरा कम हो जाता है।

हार्ट अटैक और दिल के रोगों से बचाएगा कच्चे आलू का रस

1 कप कच्चे आलू का रस रोजाना पीने से आप कार्डियोवस्कुलर बीमारियों जैसे- हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट, हार्ट फेल्योर आदि से बच सकते हैं। दरअसल आलू का जूस धमनियों में जमा प्लाक को खत्म करता है, जिससे रक्त का प्रवाह अच्छा रहता है और हृदय स्वस्थ रहता है। इसके अलावा सीने में होने वाली जलन (हार्ट बर्न या एसिडिटी के कारण) में भी अगर 1 कप कच्चे आलू का रस पी लिेया जाए, तो तुरंत आराम मिल जाता है।

इसे भी पढ़ें:- रोज सुबह पिएं 'भिंडी का पानी', दूर होंगे मोटापा, डायबिटीज और हाई कोलेस्ट्रॉल जैसे रोग

विटामिन सी और विटामिन बी का अच्छा स्रोत है आलू

आलू विटामिन सी का बहुत अच्छा स्रोत है। 1 कप कच्चे आलू के जूस से आपके शरीर के लिए दिनभर में जरूरी विटामिन सी की मात्रा आसानी से मिल जाती है। विटामिन सी हमारे शरीर के लिए एक महत्वपूर्ण विटामिन है। ये आयरन को अवशोषित करने में मदद करता है। इसके अलावा रिसर्च बताती हैं कि विटामिन सी का पर्याप्त मात्रा में सेवन करने से व्यक्ति में बुढ़ापा देर से आता है क्योंकि ये झुर्रियों और फाइन लाइन्स को रोकता है।

विटामिन बी सप्लीमेंट्स के लिए पिएं आलू का जूस

आलू विटामिन बी का भी बहुत अच्छा स्रोत है। इसमें विटामिन बी-3, विटामिन बी-1 (थायमिन), विटामिन बी-6, विटामिन बी-2 (राइबोफ्लेविन) आदि पाया जाता है। शरीर में खाने के बाद मिलने वाले कार्बोहाइड्रेट्स को ग्लूकोज में बदलने के लिए विटामिन बी बहुत जरूरी है। विटामिन बी आपके नर्वस सिस्टम, मस्तिष्क, त्वचा और बालों को भी स्वस्थ रखता है।

पाचन और कब्ज में भी फायदेमंद आलू का रस

आलू का जूस रोजाना पीने से आप पेट की समस्याओं जैसे- कब्ज, अपच, बदहजमी, गैस आदि से भी बच सकते हैं। दरअसल आलू का जूस आंतों में भोजन को पचाने वाले हेल्दी बैक्टीरिया की संख्या बढ़ा देता है, जिससे पाचन अच्छी तरह होता है और पेट की समस्याएं दूर रहती हैं।

Buy Online: Ganesh Fruit & Vegetable Steel Handle Juicer, Orange, Offer Price: Rs. 345/-

कैसे बनाएं आलू का रस या जूस?

  • सबसे 2-3 आलुओं को अच्छी तरह धोकर छील लें।
  • अब इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें और मिक्सर में पीस लें।
  • आप चाहें, तो कद्दूकस का प्रयोग करके आलू को कस लें।
  • अब कसे हुए आलू या आलू के पेस्ट को एक सूती कपड़े में निकालें और पोटली बना लें।
  • इसे हाथों से दबाकर एक कप में इसका रस निकाल लें।
  • आप चाहें तो आलू को सीधे जूसर में डालकर भी इसका रस निकाल सकते हैं।
  • बस आपका आलू जूस तैयार है।
  • आप चाहें तो स्वाद बढ़ाने के लिए इस जूस में नींबू और चुटकी नमक या शहद मिलाकर पी सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:- हाथ-पैरों में पड़ने वाले घट्टों को करना है साफ, तो ऐसे करें नींबू और ब्रेड का प्रयोग

ध्यान रखें ये बातें

  • इस जूस को रखें नहीं, बल्कि निकालने के बाद तुरंत पिएं।
  • आप रोजाना 2 कप तक आलू का जूस पी सकते हैं। इससे ज्यादा न पिएं।
  • आलू का जूस निकालने के लिए अच्छे आलू का चुनाव करें। हरे आलू, काले धब्बों वाले आलू या अंकुरित आलू का इस्तेमाल न करें।

Read More Articles On Home Remedies in Hindi

 

Read Next

बालों, त्‍वचा और नाखूनों के लिए कितना फायदेमंद है ऑलिव ऑयल का प्रयोग, जानें एक्‍सपर्ट टिप्‍स

Disclaimer