
हाथेलियों और तलवों में पड़ने वाले घट्टे आपकी खूबसूरती खराब करते हैं। हाथ मिलाते हुए आपके हाथ सख्त लगते हैं। हाथों के घट्टों को कुछ लोग ठेठा भी कहते हैं। आसान घरेलू नुस्खों से आप इन घट्टों से छुटकारा पा सकते हैं।
हाथ और पैरों की उंगलियों के नीचे घट्टों की समस्या बहुत आम है। उम्र बढ़ने और हाथों से ज्यादा मेहनत के कारण त्वचा मोटी हो जाती है, इन्हें ही घट्टे कहते हैं। आमतौर पर इन घट्टों के कारण आपके हाथ-पैरों की खूबसूरती खराब होती है। इसके अलावा जब आप किसी से हाथ मिलाते हैं, तो आपकी हथेलियां बहुत सख्त मालूम पड़ती हैं, जो कि बहुत अच्छी बात नहीं है। हथेलियों और तलवों से इन घट्टों की समस्या को दूर करने के लिए आप कुछ आसान घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। आइए आपको बताते हैं घट्टों के घरेलू उपचार।
घट्टों में नींबू का प्रयोग
नींबू का पेस्ट लगाने से घट्टे धीरे-धीरे गायब हो जाते हैं और आपको हाथों की त्वचा मुलायम होने लगती है। इस पेस्ट को बनाने के लिए आपको निम्न सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी।
- 2-3 चम्मच नींबू का जूस
- 2 चम्मच ऑलिव ऑयल (जैतून का तेल)
- बेकिंग सोडा
- जालीदार पट्टी
- मेडिकल टेप (पेस्ट को चिपकाने के लिए)
कैसे बनाएं ये पेस्ट
- इस पेस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले नींबू के जूस और ऑलिव ऑयल को मिला लें।
- अब इसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें और अच्छी तरह मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं
- इस पेस्ट को किसी एयर टाइट डिब्बे में भरकर ठंडी जगह पर रख दें।
- अब जिस जगह पर आपको घट्टों नजर आते हैं, वहां थोड़ी मात्रा में इस पेस्ट को लगाइए आपको फिर जालीदार पट्टी को कई बार मोड़कर इस पर रख लीजिए, ताकि पेस्ट घट्टे पर चिपका रहे।
- इसके बाद इस पट्टी को मेडिकल टेप की मदद से चिपका लीजिए।
क्यों फायदेमंद है ये पेस्ट
बेकिंग सोडा में सोडियम बाइकार्बोनेट होता है, जो पुरानी त्वचा को बाहर निकालता है। नींबू में एसिडिक गुण होते हैं इसलिए ये त्वचा को मुलायम बनाता है और ऑलिव ऑयल नई त्वचा के विकास में मदद करता है और हाथों को मॉइश्चराइज रखता है। रोजाना 1 बार इस पेस्ट को लगाने से जल्द ही घट्टों की समस्या जड़ से साफ हो जाती है।
ब्रेड और सिरके का प्रयोग करके घट्टों को हटाएं
घट्टों को हटाने का एक दूसरा आसान उपाय है, जिसमें ब्रेड और सिरके की मदद से आप घट्टों को पूरी तरह साफ कर सकते हैं। इससे आपके हाथ भी मुलायम हो जाएंगे। इसके लिए आपको निम्न सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी।
- 1 कप एप्पल साइडर विनेगर (सेब का सिरका) या कोई भी सिरका
- एक स्लाइस ब्रेड
- जालीदार पट्टी या कपड़ा
- मेडिकल टेप
कैसे करें इसका प्रयोग
- कई बार घट्टे फट जाते हैं या घाव बन जाते हैं। अगर ऐसा है, तो सबसे पहले इसे अच्छी तरह साफ कर लें।
- अब एक कटोरी में आधा कप सिरका लें और जितने हिस्से को ढकना है, उतने बड़े साइज के ब्रेड के स्लाइस को उसमें डुबा दें, ताकि ब्रेड सिरके को अच्छी तरह सोख ले।
- सिरका सोख लेने के बाद ब्रेड को घट्टे वाली जगह पर रखें और जालीदार पट्टी से ढक दें।
- इसके ऊपर मेडिकल टेप लगा दें, ताकि ये हाथ-पैर से चिपका रहे।
क्यों फायदेमंद है ये
सिरके में एंटीबैक्टीयल और एंटी फंगल गुण होते हैं। सिरका एसिडिक होता है इसलिए ये त्वचा को मुलायम बनाता है। सिरके को सोख कर रखने के लिए हम ब्रेड का इस्तेमाल करते हैं, ताकि लिक्विड आपकी त्वचा पर देर तक लगा रहे।
Read More Articles On Home Remedies in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।