
अगर आप भी उनमें से एक हैं, जो घी खाना पसंद नहीं करते या फिर घी की खुशबू से ही दूर भागते हैं, तो अब आप ऐसा नहीं करेंगे। क्योंकि आज हम आपको घी से जुड़े कुछ ऐसे ब्यूटी बेनिफिट्स बताने जा रहें हैं, जिनको जानकर आप दंग रह जाएंगे।
आपको घी खाना पसंद हो या ना हो, लेकिन इसके फायदे जानकर आप इसे पसंद जरूर करेंगें। घी सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि आपकी ब्यूटी को बरकरार रखने में भी फायदेमंद है। गर्भवती महिलाओं को अधिकतर प्रसव के बाद घी के सेवन की सलाह दी जाती है। जिससे कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रह सके। आजतक कोई भी घी के फायदों से अंजान नहीं हैं, लेकिन हां इसके ब्यूटी बेनिफिट्स के बारे में कम ही लोगों को मालूम होगा। आपकी मखमली, मुलायम और खूबसूरत त्वचा का राज घी भी हो सकता है, आइए जानते हैं कैसे?
रूखी बेजान त्वचा से छुटकारा
घी में ऐसे गुण हैं कि यह आपकी त्वचा के रूखेपन को दूर करने के साथ-साथ आपकी स्किन को मुलायम, चमकदार और खुबसूरत बनाने में मदद करता है। यदि आपकी स्किन अधिकतर ड्राई या सूखी रहती है, तो अपनी त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप घी की कुछ बूंदें लें और अपनी त्वचा पर लगाएं। आप बस कुछ मिनट के लिए घी की मालिश करें और यह आपकी त्वचा को अच्छा बनाएगा।
इसे भी पढें: धनिया, पुदीना और मूंगफली की चटनी ही नहीं बनाएं फेस पैक, पिंपल्स से मिलेगा छुटकारा
झुर्रियों को दूर करे
अगर आपको लगता है कि घी का इस्तेमाल केवल खाने के स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है, तो आप गलत हैं। घी की मदद से आप अपनी त्वचा को जवां बनाए रखने और झ़र्रियों को दूर करने के लिए कर सकते हैं। क्योंकि घी में मौजूद विटामिन ई एंटी-एजिंग को बढ़ावा देता है, इसलिए नियमित रूप से घी खाने और लगाने से आपकी त्वचा जवां, चमकदार और झुर्रियों से मुक्त रहेगी।
बाथ ऑयल
क्या आप जानते हैं कि आप घी को एक बेहतर बाथ ऑयल के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप नहाने के बाद घी को अपने पसंद के कियी तेल में मिलाएं और अपने शरीर पर मसाज करें। इससे आपकी त्वचा कोमल और मुलायम रहेगी। आप इसके लिए जितना तेल लेंगे उसके आधा गुना घी मिक्स करें। यह आपकी त्वचा को मॉश्चराइज रखने में भी मददगार साबित होगा। बस 5 बड़े चम्मच घी लें और इसे अपने पसंदीदा आवश्यक तेल की 10 बूंदों के साथ मिलाएं। इस तेल की कुछ बूंदों को नहाने के बाद अपने शरीर पर लगायें और आप सबसे कोमल त्वचा से बचे रहेंगे।
सुस्त व थकी आंखों के लिए घी
यदि आपकी नींद पूरी न होने यास किसी अन्य कारण आपकी आंखें थकी व सूजी हुई रहती हैं। इसके लिए आप घी का इस्तेमाल करें, यह बहुत फायदेमंद होगा। बस आपको इतना करना है कि एक कटोरी में थोड़ा सा घी निकालें और अपनी आंखों के चारों ओर लगाएं। ऐसा करने से आपके आंखों की जलन सूजन और सुस्ती दूर होगी। सुनिश्चित करें, घी आंखों के अंदर नहीं जाए। आंखों के आसपास घी की नियमित मालिश करने से आपकी आंखें पहले की तुलना में चमकदार लगेंगी।
इसे भी पढें: खूबसूरत पैरों के लिए घर पर ऐसे करें पेडीक्योर, फटी एड़ियों, कालापन और रूखेपन से मिलेगी राहत
शाईनी होंठों के लिए घी
घी आपके फटे होंठों को मुलायम बनाने के साथ चमकदार भी बनाता है। यदि होंठ फट रह हों, तो आप रोजाना अपने होंठों पर घी का लिप बाम की तरह प्रयोग कर सकते हैं। यह आपके होठों को मॉश्चराइज रखेगा।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।