
फर्स्ट डेटिंग में लड़की को अपने ड्रेसिंग स्टाइल से इंप्रेस करने के लिए जानिए कैसे चुनें डेट पर जाने के लिए ड्रेस और स्टाइल।
फर्स्ट डेटिंग पर जाते वक्त हर किसी के मन में बहुत से सवाल रहते हैं। लड़कों की कोशिश रहती है कि वह अपनी पार्टनर को किसी न किसी तरह से इंप्रेस कर सकें। इसके लिए वह कई हथकंडे अपनाते हैं लेकिन कई बार आप फिर भी लड़की को इंप्रेस करने के मामले में फेल हो जाते हैं। लेकिन एक और जरूरी चीज है जिससे लड़की को इंप्रेस किया जा सकता है, वह है आपका ड्रेसिंग सेंस और लुक। फर्स्ट डेट पर यह बात बहुत मायने रखती है। आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने पहनावे से लड़की को इंप्रेस कर सकते हैं।
क्लासी लुक
गर्मियों में आप फर्स्ट डेट के लिए सफेट टी सर्ट के साथ डैनिम शर्ट और जीन्स पहनकर अपनी फर्स्ट डेट पर जा सकते हैं। ओपन शर्ट और अंदर वाइट टी शर्ट और जीन्स में आपका स्वैग ही अलग होगा इसके साथ आप बूट्स पहन सकते हैं। इससे आपको एक क्लासी लुक भी मिलेगा और आप बेहद कूल दिखेंगे। इसके अलावा स्ट्रीट स्टाइल भी आप ट्राई कर सकते हैं।
कंफर्टेबल ड्रेस
यदि आप डेट पर जा रहे हैं, तो सबसे जरूरी बात कि आप जगह के हिसाब से अपने कपड़ों को चुने। एक बात ध्यान रखें कि आप कभी भी डेट पर जाने के लिए चमकीले या भड़काउ कपड़े ना पहने क्योंकि यह लड़कियों को बिलकुल भी पसंद नहीं आता है। इसके अलावा आप ऐसे कपड़े जिनमें आप कंफर्टेबल हों यानि ना आपके कपड़े ज्यादा ढीले हों और न ज्यादा टाइट। क्योंकि कई बार लड़के डेट पर जाने के लिए ट्रेंडी फैशन और स्टाइल को चुनते हैं, जो आप पर बिलकुल नहीं जचता।
सेमी फार्मल लुक
अगर आप पहली डेट पर लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो सेमी फार्मल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए आप वाइट लेनिन शर्ट के साथ कॉटन ट्राउजर ट्राई कर सकते हैं। इसके अलाव आप पेस्टल शेड की शर्ट और पैंट भी चुन सकते हैं। सच मानिए आपका ड्रेसिंस सेंस आपकी पार्टनर को बेहद अच्छा लगेगा।
ब्लेजर विद जीन्स
यदि आप कैंडल लाइट डिनर या नाइट पार्टी के लिए जा रहे हैं, तो आप इंग्लिश कलर में ब्लेजर और ब्लू या ब्लैक जींस परफैक्ट है। यदि डिस्को, पार्टी का प्लान है, तो क्यों न आप ब्लैक रंग ब्लेजर ट्राई करे। इसके साथ आप लोफर्स भी पहन सकते हैं। यकीनन लड़की जरूर इंप्रेस होगी।
Read More Article On Relationship In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।