After Breakup: ब्रेकअप के बाद Ex को न भेजें ये 4 तरह के मैसेज, और ज्यादा बिगड़ जाएगी बात

हमेशा याद रखिए कि ब्रेकअप के बाद अपनी एक्‍स गर्लफ्रेंड को कभी भी इस तरह के मैसेज न करें। ऐसा करने से आपकी एक्‍स गर्लफ्रेंउ आप भर और अधिक भड़क सकती है या फिर आप खुद ही अपनी सेल्‍फ रिशपेक्‍ट व छवि को बिगाड़ने के लिए जिम्‍मेदार हो सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
After Breakup: ब्रेकअप के बाद Ex को न भेजें ये 4 तरह के मैसेज, और ज्यादा बिगड़ जाएगी बात

पार्टनर के साथ एक रिलेशन में रहते हुए कई बार कुछ झगड़ों व कारणों की वजह से आप अलग हो जाते हैं, तो कई बार हो सकता है कि आपको उनकी याद आये या फिर उनके साथ बिताये पलों को आप भुला नहीं पा रहे हों। ऐसे में कई लोग अपनी एक्‍स गर्लफ्रेंड को मैसेज करके बात करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में फिर कई दफा बात ज्‍यादा बिगड़ जाती है। आप हमेशा याद रखें कि आपकी अपनी एक्‍स गर्लफ्रेंड से भले ही किसी भी बात पर झगड़ा हुआ हो, आपकी गलती रही या नहीं हो, पर आप भूलकर भी अपनी एक्‍स गर्लफ्रेंड को कोई भी मैसेज करने से पहले जरूर सोच लें। खासकर कि उन्‍हे कोई भी ऐसा मैसेज न करें, जो आप दोनों को दुख दे और बात उल्‍टी पड़ जाए। आइए जानते हैं। 

आई मिस यू 

कई बार देखा जाता है कि ब्रेकअप के बाद आपकी रातों की नींद उड़ जाती है और आपको अपनी एक्‍स गर्लफ्रेंड की याद आती है। ऐसे में आप जज्‍बातों में बहकर या फिर किसी भी वजह से उन्‍हें आई मिस यू का मैसेज कर देते हैं, जो कि आपको नहीं करना चाहिए। क्‍योंकि अब आपके रिश्‍ते का अंत हो चुका है और रिश्‍ता खत्‍म होने के बाद इस तरह के मैसेज कोई मायने नहीं रखते। क्‍योंकि ऐसा भी हो सकता है कि उनकी जिंदगी में कोई और आ गया हो, जिसके कारण वह आपके इस तरह के मैसेज से भड़क जाएं या आपकी यह बात दोस्‍तो से बताकर आपको मजाक उठाएं।  

भडा़स भरे मैसेज 

हर ब्रेकअप के पीछे कोई न कोई बड़ी या छोटी वजह होती है, जिसके कारण दो लोगों में बेहद प्‍यार होने के बाद भी वह अलग हो जाते हैं। अगर ब्रेकअप की वजह धोखा या फिर आपकी गलती न होना है, तो आप उदास होने पर अपने साथ हुई धोखेबाजी के लिए मन की भड़ास निकालने लगते हैं। जिसके लिए आप अपनी एक्‍स गर्लफ्रेंड को भड़ास भरे मैसेज करते हैं। लेकिन अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को नॉन स्टॉप मैसेज करने से कुछ नहीं होगा। ऐसा भी हो सकता है कि कोई गलती आप से भी हुई हो और वह भी उतना ही आप पर गुस्‍सा हो। इसलिए यह सही नहीं होगा। अगर आपका ब्रेकअप हो गया है और आप इस रिश्‍ते को भुलाना चा‍हते हैं, तो अपने मन में कोई गिला शिकवा न रखें और सोचें जो हुआ अच्‍छे के लिए हुआ। शायद इसी में आपकी भलाई छिपी हो, आप जितना जाहिर करेगें, उतना ही दुख होगा। 

इसे भी पढें: Long Distance Relationship: लंबी दूरी के रिश्तों में अपनाएं ये 4 टिप्स, बना रहेगा प्यार

आई एम सॉरी 

यदि आप ब्रेकअप होने के बाद अपनी एक्‍स गर्लफ्रेंड को सॉरी के मैसेज करते हैं, तो ये सरासर आपकी बेवकूफी है। क्‍योंकि अगर आपकी गलती के कारण आपका रिश्‍ता टूटा है, तो आपको उसी वक्‍त अपनी गलती मान लेनी चाहिए थी, शायद आज आप साथ होते। लेकिन उस वक्‍त आप उन्‍हें ही ब्‍लेम करते हो और अपनी गलती नहीं मानते अग्रेसिव होने लगते हो, तो अब इस सॉरी का कोई मतलब नहीं है। इसलिए अगर आप ऐसा मैसेज न ही भेजें, तो बेहतर रहेगा।

इसे भी पढें: पार्टनर के साथ हनीमून की कर रहे हैं प्लानिंग, तो ये 5 बातें ध्यान रखकर ही जाएं कहीं

कोई गाना या फिर फिक्र जाहिर करना 

कई लोग ब्रेकअप होने के बाद भी अपनी एक्‍स को सबसे पहले बर्थ डे विश करना नहीं छोड़ते और समय-समय पर मैसेज करके उनके हाल पूछते है कि उन‍की लाइफ में क्‍या चल रहा है। आपका ऐसा करना यह दर्शाता है कि आपकी गाड़ी अभी भी उन पर ही अटकी पड़ी है। इसके अलावा, कुछ लोग ब्रेकअप के गम में डूबकर कुछ प्‍यार मौहब्‍बत भरे सैड सॉन्ग सुनते हैं और फिर उस गाने की कुछ लाइने या वो गाना अपनी एक्‍स को डेडिकेट करते हुए उन्‍हें भेज देते हैं। जबकि आपको ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। इससे आपकी एक्‍स का तो पता नहीं लेकिन आपका दुख भी कम नहीं होगा और हो सकता है इस छोटी सी गलती के कारण आपका मजाक बनें।  

Read More Article On Relationship Tips In Hindi 

 

Read Next

प्‍यार और करियर के बीच तालमेल बैठाने के लिए जानें जरूरी टिप्‍स

Disclaimer