हर महिला सुंदर दिखना चाहती है और इसके लिए वह तमाम तरह के उपाय अपनाती हैं। इन उपायों में वे प्राकृतिक नुस्खों को ज्यादा तरजीह देती हैं क्योंकि यह नुस्खे पूरी तरह से सुरक्षित माने जाते हैं। महिलाओं का मानना है कि कैमिकल्स युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स सुंदरता तो देते हैं, लेकिन उनके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं, जबकि हर्बल प्रोडक्ट्स उन्हें प्राकृतिक सुंदरता देते हैं।
आजकल महिलाएं सौंदर्य उत्पादों के चुनाव को लेकर बहुत सतर्क हो गई हैं। उन्हें पता है कि कैमिकल्स युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स तुरंत असर तो दिखाते हैं लेकिन इनका ज्यादा प्रयोग त्वचा के लिए नुकसानदेह हो सकता है। ऐसे में कुदरती चीजों पर ज्यादा भरोसा करती हैं क्योंकि इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं होते। प्राकृतिक चीजों से जो सौन्दर्य मिलता है, वो सबसे शुद्ध और प्रभावशाली होता है, क्योंकि प्रकृति में ही सुन्दरता का असली खजाना छिपा है। आइए जानें खूबसूरत दिखने के आसान नुस्खों के बारे में।
ऐलोवेरा जेल
ऐलोवेरा जेल हर रोज चेहरे पर लगाने से त्वचा में चमक तो बढ़ती ही हैं साथ ही त्वचा संबंधी अन्य समस्याएं भी दूर होती हैं।
प्रोटीन मास्क
एक बड़ा चम्मच उड़द दाल और पांच-छ: बादाम रातभर पानी में भिगो कर रख दें। सुबह उन्हें पीस कर पेस्ट बना लें। फिर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। बीस मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं। इससे चेहरे पर फे शियल जैसा निखार मिलता है और रंगत भी निखरती है।
झुर्रियों दूर करें
चेहरे पर रोजाना प्योर कैस्टर ऑयल (अरंडी का तेल) लगाने से झुर्रियों का आना कम होता है और त्वचा मुलायम व सौम्य नजर आती है।
दाग-धब्बे घटाएं
त्वचा को बेदाग बनाने के लिए कच्चे आलू के टुकड़े को चेहरे पर पांच से दस मिनट तक मलें। रोजाना ऐसा करने से कुछ ही हफ्तों में चेहरे के दाग-धब्बे कम हो जाएंगे।
त्वचा में चमक लाएं
दो बड़े चम्मच मसूर दाल के आटे में घी और दूध मिला कर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे, गर्दन, और हाथों पर लगाएं और सूखने पर धो दें। इस हर्बल ब्लीच से चेहरा दमक उठेगा।
जवां बनाए चंदन
शुद्ध चन्दन पाउडर में थोड़ा-सा हल्दी पाउडर और कच्च दूध मिला कर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धो दें, फिर चेहरे पर ऐलोवेरा का भीतरी भाग लगाएं। ऐसा हफ्ते में तीन बार करें। कुछ ही हफ्तों में फर्क साफ नजर आने लगेगा।
हर्बल सनस्क्रीन लोशन
खीरे के जूस में ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलाएं और कुछ देर फ्रिज में रख दें। घर से निकलने के बीस मिनट पहले रुई से इस मिश्रण को चेहरे, हाथों और पैरों पर अच्छे से लगाएं। यह मिश्रण आपको धूप से बचाता है और धूप में झुलसी त्वचा को भी ठीक करता है।
डार्क सर्कल से बचाव
भरपूर नींद के साथ बादाम का तेल- कम से कम आठ घंटे की नींद जरूर लें। सोने से पहले आंखों के आसपास हल्के हाथ से बादाम के तेल की मालिश करें।
धूप से बचाव
आंखों के पास की त्वचा बहुत नाजुक होती है, इसलिए धूप में झुलस कर काली पड़ जाती है। धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन युक्त अंडर आई क्रीम जरूर लगाएं और सनग्लास पहनें।
आई पैक
मसूर दाल के आटे में नींबू का रस, टमाटर का जूस और थोड़ा-सा हल्दी पाउडर मिला कर पेस्ट बना लें और आंखों के चारों तरफ लगाएं। पंद्रह मिनट बाद ठंडे पानी से धोएं। इसके रोजाना इस्तेमाल से डार्क सर्कल कम हो जाएंगे।
टोनिंग के लिए
रात को त्वचा की टोनिंग जरूर करनी चाहिए। इसके लिए एक छोटे चम्मच दूध में पांच बूंद चमेली का तेल मिक्स करें। फिर इसे चेहरे और गर्दन के हिस्से पर लगाएं। त्वचा मुलायम रहेगी।
रूखी त्वचा के लिए
अगर आपकी त्वचा शुष्क है, तो आपके लिए गुलाबजल और क्रीम का पेस्ट फायदेमंद रहेगा। एक बड़ा चम्मच क्रीम और गुलाब जल को मिक्स कर चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं।
Read More Articles On Beauty In Hindi