सिरदर्द होने के दौरान आप क्या करते हैं...
टैबलेट लेते हैं और खाकर बिस्तर में लेट जाते हैं...?
कोई दर्द दूर करने का बाम लगा लेते हैं...??
कड़क चाय-कॉफी पी लेते हैं...???
इन तीनों में से आप कौन सा उपाय आजमाते हैं?
कोई एक तरीका ट्राय करता होगा तो कोई तीनों ही ट्राय कर चुका होगा। लेकिन ये तीनों तरीके केवल टेम्पररी तौर पर इलाज करते हैं। परमानेंनटली इलाज तीनों में से किसी से नहीं होता।
तो क्या किया जाए...?
इसे भी पढ़ें- सावधान हो जाएं, ये बीमारियां बन सकती हैं ब्रेन हेम्रेज का कारण
तो इस लेख में दिया हुआ तरीका अपनाएं। ये तरीका बहुत ही आसान और कारगर है। इसे आजमाने के केवल 2 मिनट बाद ही सिरदर्द गायब हो जाएगा। साथ ही इससे अन्य समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है जिनके कारण सिरदर्द होता है। जैसे की-
- नींद का पूरा ना होना
- साइनस
- माइग्रेन
- डिहाइड्रेशन
कई बार सिरदर्द इतना अधिक हो जाता है कि मरीज का जी मचलने लगता है और उसे उल्टी महसूस होने लगती है। कई तो सिरदर्द के कारण रोने भी लगते हैं। सिर दर्द के लिए कई सारी दवाईयां आती हैं जिनके काई सारे साइडइफैक्ट्स भी होते हैं। ऐसे में दवा लेना नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में इस नये कारगर नुस्खे को आजमायें और सिरदर्द को केवल 2 मिनट छूमंतर करें।
टॉप स्टोरीज़
ये करें
- जब भी सिर दर्द हो तो आप कपूर को पीसकर उसमें देसी घी मिला लें।
- अब इस पेस्ट को माथे पर रगड़ें।
- इससे कुछ देर में सिर दर्द से आराम मिलता है।
- देसी घी और कपूर की सुगंध से पित्त और गैस की समस्या भी ठीक होती है जिससे जी मचलना बंद हो जाता है। कपूर ठंडा होता है इसलिए इसका लेप माथे पर लगाने से पसीना निकलने लगता है और दिमाग की चेतना शांत होती है।
- इस पेस्ट से खून का संचार अच्छी तरह से होता है।
- इन कारणों से सिर दर्द में आराम मिलता है।
Read more articles on Mental Health in Hindi.