ज्‍यादा मांस खाने से बढ़ता है डायबिटीज का खतरा

यदि आपको नॉनवेज खाना पसंद है, तो इसका ज्‍यादा सेवन सेहत के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
ज्‍यादा मांस खाने से बढ़ता है डायबिटीज का खतरा

meat raise risk of diabetesदुनियाभर में डायबिटीज की समस्‍या तेजी से फैल रही है। शोधों के माध्‍यम से डायबिटीज के लिए कई जिम्‍मेदार कारणों को पहले बताया जा चुका है। लेकिन अब फ्रांस में हाल ही में हुई एक शोध से पता चला है कि जो लोग ज्‍यादा मात्रा में पशुओं के मांस का सेवन करते हैं, उन्‍हें टाइप 2 डायबिटीज होने की आशंका बढ़ जाती है।


पेरिस में सेंटर फॉर रिसर्च इन एपिडिमोलॉजी एंड पॉपुलेशन हेल्‍थ के वैज्ञानिकों ने 60 हजार से ज्‍यादा महिलाओं पर अध्‍ययन किया और पाया कि ज्‍यादा मांस खाने से डायब‍िटीज होने की आशंका बढ़ती है। पश्चिमी आहार में पशुओं का मांस अधिक मात्रा में खाया जाता है।


पशुओं के मांस पाई जाने वाली एसिडोसिस से शरीर में इन्‍सुलिन की मात्रा में कमी हो जाती है। इन्‍सुलिन के उत्‍पादन पर असर पड़ने से टाइप 2 डायबिटीज होने का खतरा बढ़ जाता है। पहले डायबिटीज की समस्‍या उम्रदराज लोगों में देखने को मिलती थी, लेकिन अब यह रोग युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रहा है।


अध्‍ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि 1,372 महिलाओं को टाइप 2 डायबिटीज होने का खतरा था। उन्‍होंने पाया कि मांस खाने वाले लोगों में टाइप 2 डायबिटीज होने का खतरा 56 फीसदी ज्‍यादा होता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

दिल के दौरे से पहले आपको अलर्ट कर देगी यह कार

Disclaimer