दिल के दौरे से पहले आपको अलर्ट कर देगी यह कार

जापान के रिसर्चरों ने एक ऐसी कार विकसित की है जो दिल के दौरे से पहले आपको सूचित कर देगी, जानिए इस कार की खूबियों के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
दिल के दौरे से पहले आपको अलर्ट कर देगी यह कार

दिल के मरीजों के लिए यह बहुत ही अच्‍छी खबर हो सकती है, कार ड्राइविंग के दौरान हार्ट अटैक खतरे को भांप कर आपको यह कार पहले ही सूचित कर देगी। इस पर जापानी रिसर्चर प्रयोग कर रहे हैं।

Car That Warns For Heart Attackजापान के रिसर्चर एक ऐसी कार बना रहे हैं, जो ड्राइवर को हार्टअटैक के बारे में पहले ही सूचित कर देगी। यदि कार ड्राइवर को ऐसी कोई बीमारी शुरू हो गई है, जिससे दिल के दौरे का अंदेशा है तो यह कारण उसे पहले ही अलर्ट कर देगी।



कार्डियोवस्‍कुलर के मरीजों को इससे बहुत फायदा मिलेगा साथ ही इस कार के जरिए हार्ट अटैक के कारण सड़क पर होने वाली मौतों की संख्‍या को कम किया जा सकेगा।



इस कार में दो इलेक्ट्रिक पोल होंगे, जो इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफिक की मॉनिटरिंग करेंगे और स्टियरिंग की वील पर सेंसर लगे होंगे जो पल्स वेव पर नजर रखेंगे। पल्स वेव यानी खून की नलियों में दिल से हो रहे खून के बहाव पर नजर रहेगी।



निपो मेडिकल स्कूल के प्रोफेसर तकाओ कातो कहते हैं कि, 'हम इस सिस्टम को जल्द से जल्द तैयार कर देना चाहते हैं ताकि हार्ट अटैक के कारण सड़क पर होने वाले हादसे कम किए जा सकें।'

 

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

कॉफी से सुधारें शारीरिक व मानसिक प्रदर्शन

Disclaimer