हाल में हुए एक शोध में माना गया है कि पुरुषों को महिलाओं की अपेक्षा त्वचा के कैंसर से मृत्यु का खतरा अधिक होता है।
ब्रिटेन के द मोल क्लिनिक के शोधकर्ता लियान मैक का मानना है कि भले ही महिलाओं में त्वचा के कैंसर की आशंका अधिक होती है लेकिन पुरुषों में यह कैंसर अपेक्षाकृत अधिक भयावह होता है और उनमें इस कैंसर से मरने का रिस्क महिलाओं की अपेक्षा अधिक होता है।
मैक ने अपने शोध में यह भी माना है कि आमतौर पर त्वचा के कैंसर को लेकर पुरुषों में जागरूकता कम होती है लेकिन इस कैंसर से महिलाओं की अपेक्षा उनकी मृत्यु अधिक होता है।
शोध के दौरान उन्होंने पिछले 10 साल के दौरान त्वचा के कैंसर से मरने वाले लोगों के रिकॉर्ड, पुरुषों और महिलाओं में इसके प्रति जागरूकता, पुरुषों का उनकी त्वचा की देखभाल के प्रति जानकारी आदि कई पहलुओं पर अध्ययन किया गया है।
शोधकर्ताओं का मानना है कि पुरुष आमतौर पर सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करने से बचते हैं लेकिन अगर वे एसपीएफ 30 मात्रा के सनस्क्रीन का नियमित रूप से इस्तेमाल करें तो इससे बचने में उन्हें काफी आसानी होगी।
Read More Health News In Hindi