भांग का नशा पुरुषों के लिए बन सकता है सजा

दो हजार से अधिक लोगों पर किए गए एक रिसर्च में पुरूषों से जुड़ी बेहद नकारात्‍मक रिपोर्ट आई है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। रिसर्च में पता चला है कि जो पुरुष भांग का अत्‍यधिक सेवन करते उनकी प्रजनन क्षमता कमजोर हो जाती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
भांग का नशा पुरुषों के लिए बन सकता है सजा

अगर आप फैमिली प्‍लानिंग कर रहे हैं और भांग खाने या पीने के शौकीन हैं तो जरा संभल जाएं, यह आपके लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है। ब्रिटेन में दो हजार से अधिक लोगों पर किए गए एक रिसर्च में पुरूषों से जुड़ी बेहद नकारात्‍मक रिपोर्ट आई है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। रिसर्च में पता चला है कि जो पुरुष भांग का अत्‍यधिक सेवन करते हैं उनकी प्रजनन क्षमता कमजोर हो जाती है। उनके शुक्राणुओं (स्पर्म) के आकार छोटे हो जाते हैं जिससे उनकी प्रजनन क्षमता घट जाती है। इसके अलावा और भी बहुत कुछ है, पढ़िए यह लेख.

पुरूष स्‍वास्‍थ्‍य

इसे भी पढ़ें : रोज एक मुट्ठी अखरोट खाएं और शुक्राणुओं की संख्‍या बढ़ाएं

शैफील्ड और मैनचेस्टर विश्वविद्यालयों की एक रिसर्च टीम ने पता लगाने की कोशिश की। टीम ने यह जानने के लिए रिसर्च किया कि पुरूषों की लाइफस्‍टाइल से जुड़े कारक शुक्राणुओं के आकार को किस प्रकार से प्रभावित करते हैं। रिसर्च में उन्होंने पाया कि गर्मी के महीनों में स्खलित वीर्य के शुक्राणुओं का आकार अच्छा नहीं था। वहीं कुछ ऐसे पुरूषों पर भी रिसर्च किया गया जिनकी यौन गति‍विधियां करीब एक सप्‍ताह बाद हुई थी। ऐसे पुरुषों के शुक्राणुओं का आकार काफी बेहतर था। ब्रिटेन के करीब 14 प्रजनन केंद्रों में आए 2,249 लोगों से बातचीत के आधार पर किए गए इस अध्ययन के नतीजे ‘ह्यूमन रिप्रोडक्शन’जर्नल में प्रकाशित हुए हैं।

शैफील्ड विश्वविद्यालय में एंड्रोलॉजी विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. एलन पेसी कहते हैं कि शोध से मिले आंकड़ों के मुताबिक भांग का सेवन करने वाले अगर फैमिली प्‍लानिंग कर रहें है तो थोड़ा रुक जाएं। ऐसे लोगों को इसका उपयोग बंद कर देना चाहिए। भांग के सेवन से शुक्राणु कमजोर हो जाते हैं। इसके अलावा धूम्रपान, अल्‍कोहल और अन्‍य मादक पदार्थों का सेवन करने वाले पुरुषों के शुक्राणुओं पर भी असर देखा गया। प्रयोगशाला में हुई रिसर्च से पता चला है कि स्पर्म का आकार असामान्‍य होने के कारण ये बेअसर हो जाते हैं। इससे फैमिली प्‍लानिंग करने वालों को तगड़ा झटका लग सकता है।

भांग के सेवन के और भी हैं नुकसान

 

  • भांग पीने में आपको भले ही मजा आता हो लेकिन यह आपके सोचने और समझने की क्षमता पर बहुत बुरा असर डालता है।
  • भांग का किसी भी रूप में सेवन करना आपके स्‍वा‍भाव पर भी असर डाल सकता है। यह आप में चिड़चिड़ेपन की वजह बन सकता है।
  • पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं पर भी इसका हानिकारक प्रभाव पड़ता है। महिलाओं के गर्भस्‍थ शिशु को नुकसान पहुंच सकता है।
  • भांग ज्‍यादा पीने या खाने से सिरदर्द, अनिद्रा, उल्टी, घबराहट आदि समस्‍याएं होती रहती है।
  • भांग के सेवन से भूख न लगना, नींद न आना जैसी समस्‍या होने लगती है। इससे ब्‍लडप्रेशर की संभावना हो सकती है।


Image Source : Getty

Read More Articles on Men Health

Read Next

जानें पुरुषों के लिए एंटीपर्सपिरेंट और डियोड्रेंट इस्‍तेमाल करने के स्‍मार्ट तरीके

Disclaimer