वजन घटाने के लिए कैसे करें लौकी का उपयोग

लौकी अपने स्‍वास्‍थ्‍य लाभों के कारण जानी जाती है, लेकिन बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि लौकी के सेवन से वजन भी कम किया जा सकता है, आइए जानें कैसे!
  • SHARE
  • FOLLOW
वजन घटाने के लिए कैसे करें लौकी का उपयोग

वजन बढ़ने की समस्‍या आजकल बहुत आम हो गई है लगभग हर कोई इस समस्‍या से ग्रस्‍त है। हालांकि इस समस्‍या से बचने के लिए हम तरह-तरह के उपाय भी अपनाते हैं। लेकिन वजन घटाने के लिए आसपास की मौजूद चीजों की तरफ हमारा ध्‍यान कभी नहीं जानता। क्‍या आप जानते हैं कि आसान घरेलू नुस्‍खा यानी लौकी की मदद से आसानी से वजन पर काबू किया जा सकता है। इस नुस्‍खे का नियमित उपयोग आपका वजन कम करने के साथ-साथ पूरी तरह से सुरक्षित भी है।

इसे भी पढ़ें : जिम करने के बाद जरूर खाएं ये 5 चीजें


bottle gourd for weight loss in hindi

वजन कम करें लौकी

लौकी अपने स्‍वास्‍थ्‍य लाभों के कारण जानी जाती है, लेकिन बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि लौकी के सेवन से वजन भी कम किया जा सकता है। जी हां कि दूसरी चीजों के मुकाबले लौकी तेजी से वजन कम करने में सहायक होती है। वजन कम करने की चाह रखने वाले लोगों के लिए लौकी सबसे अच्‍छे फूड में से एक है। लौकी में 96 प्रतिशत पानी और इसके 100 ग्राम में सिर्फ 12 कैलोरी होती है। साथ ही इसमें फाइबर भी भरपूर मात्रा में होता है। आप इसका सेवन सब्‍जी या जूस किसी भी रूप में कर सकते हैं।

 

वजन घटाने में कैसे मदद करता है

  • फाइबर और पानी से भरपूर होने के कारण यह भूख पर अंकुश लगाने में मदद करता है। अगर आप इसका जूस सुबह नाश्‍ते में ले लेते हैं तो फाइबर समृद्ध से दिन की शुरूआत करने के कारण नाश्‍ते में ज्‍यादा नहीं खा पाते। यानी लौकी में फाइबर की अधिक मात्रा के कारण इसके सेवन से जल्द भूख नहीं लगती और पेट भी भरा-भरा सा लगता है।   
  • इसका जूस एक अद्भुत नाश्‍ते के रूप में काम करता है। लौकी का एक गिलास जूस और फलों का बाउल भूख महसूस होने पर एक आदर्श दोपहर का स्‍नैक्‍स हो सकता है।
  • लौकी के जूस को छलनी से नहीं छानना चाहिए क्‍योंकि ऐसा करने से वजन घटाने का महत्‍वपूर्ण तत्‍व यानी फाइबर निकल जाता है। साथ ही इस बात का भी ध्‍यान रखें कि सिर्फ लौकी का जूस पीने से आपका वजन कम नहीं हो सकता है। इसके साथ आपको कम कैलोरी आहार और पर्याप्‍त मात्रा में एक्‍सरसाइज को भी शामिल करना चाहिए।



ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Image Source : Getty

Read More Articles on Weight Loss in Hindi

Read Next

पुरुषों के लिए वजन घटाने के आसान टिप्स

Disclaimer