आप भी आसानी से दे सकती हैं अपने बालों को ब्राइडल लुक

बालों को खूबसूरत व ब्राइडल लुक देने के लिए इन आसान तरीकों को अपनाएं। इन हेयर स्टाइल को अपना कर आप कम समय में खूबसूरत व आकर्षक लुक पा सकती हैं। जानिए इन हेयर स्टाइल के बारे में विस्तार से।
  • SHARE
  • FOLLOW
आप भी आसानी से दे सकती हैं अपने बालों को ब्राइडल लुक

अक्‍सर किसी शादी में दुल्हन का हेयर स्टाइल आपका मन मोह लेता है। आप यह जानने के लिए उत्सुक रहती हैं कि आखिर यह हेयर स्टाइल कैसे बनाया जाएं। तो लीजिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास हेयर स्टाइल जिन्‍हें बेशक दुल्‍हन के हेयर स्‍टाइल के साथ जोड़कर देखा जाता हो, लेकिन वे आप भी उन्‍हें आसानी से अपना सकती हैं।

सुंदर केश निखार

  • सबसे पहले बालों को अच्छी तरह कंघी करके सुलझा लें। सारे बालों को अच्छी तरह से आयरन करें। फिर हेयर स्प्रे करें और साफ-सुथरी पोनी बनाएं। पोनी को गूंथ कर साधारण साफ-सुथरी चोटी बनाएं और जूडे की तरह क्राउन एरिया पर गोल घुमाते हुए पिन-अप करें।

 

  • सारे बालों को हॉट रोलर से कर्ल करें। अब एक से दूसरे कान तक बालों का एक सेक्शन निकालकर सामने की तरफ से एक चोटी बनाएं। बालों का एक सेक्शन लेकर पीछे के बालों को बांधें और पिन-अप करें। इसके बाद बालों के अलग-अलग सेक्शन लेकर एक-एक कर जूडे की तरह पिन-अप करें। हथेली में 2-3 बूंद सीरम लेकर बालों को साफ-सुथरा (क्लीन स्मूद) लुक दें।

 

  • अब सारे बालों को अच्छी तरह कंघी करके एक साइड की उलटी चोटी गूंथें। नीचे तक गूंथने के बाद बालों के एक सेक्शन से चोटी को बांधें। अच्छी तरह पिन-अप करके कंप्लीट लुक दें।

 

  • उलटी चोटी गूंथने के बाद बालों को ब्लो ड्राई करें। सामने की तरफ बालों का एक सेक्शन छोडकर, एक से दूसरे कान तक सेक्शन बनाएं। अब पीछे के बालों के छोटे-छोटे कई सेक्शन बनाकर रोल करें और पिन-अप करें। फ्लिक्स बनाने के लिए बाल छोडकर आगे बालों को दो बराबर-बराबर सेक्शन में बांटें और पीछे की तरफ बने हुए हेयरस्टाइल के बीचों बीच पिन-अप करें। फ्लिक्स सेक्शन को ब्लो ड्राई करें और आगे की तरफ सेट करें।

 

  • बालों सबसे पहले बालों को आयरन करें। इसके बाद एक कान से दूसरे कान तक बालों का एक मोटा सेक्शन लें और आगे की तरफ छोड दें। पीछे के बालों में हेयर जेल लगाकर पोनी बनाएं। सामने की तरफ से साइड पार्टिग करें। कान के ऊपर से पहला सेक्शन लें और हेयर जेल लगाएं। ट्विस्ट करके बालों को गोल-गोल घुमाएं और पिन-अप करें। दूसरी तरफ वाले बालों के सेक्शन से भी ऐसा ही करें। लाल रंग की बीड स्ट्रिंग हेयर एक्ससेरीज से हेयरस्टाइल को कंप्लीट करें।

 

  • बालों को ब्लो ड्राई करें और सामने की तरफ एक वी सेक्शन निकालें। क्राउन एरिया के पास से बालों का बड़ा यू सेक्शन निकालें। अब कान के ऊपर की तरफ से बालों का एक सेक्शन लें और गूंथ लें। दूसरी तरफ से भी इसी प्रकार चोटी बनाएं और जब पीछे का हेयरस्टाइल बन जाए तब उस पर सजाते हुए पिन-अप करें। अब वी सेक्शन लें और सभी बालों को पीछे की तरफ कोंब करें। फिर क्राउन एरिया के ऊपर आगे की तरफ प्रेस करते हुए पिन-अप करें। अब यू सेक्शन से दोनों तरफ से छोटे-छाटे सेक्शन निकालती जाएं और रोल करके पिन-अप करती जाएं। फ्लॉवर बड्स से एक्सेसराइज करें।

 

  • सारे बालों को आयरन करें। फिर सामने की तरफ फ्लिक्स छोड़कर बाकी बालों से साधारण पोनी बनाएं। पोनी को गूंथ लें। अपने पसंदीदा ताजे फूल से सजावट करें।

 

 

 

 

Read More Articles On Hair Care In Hindi

Read Next

रंग-बिरंगे बाल, सेहत का बुरा हाल

Disclaimer