बालों को रंगने के कुछ कायदे हैं। अगर आप उनका पालन करेंगे तो आपके बाल निखर जाएंगे, वरना इसका विपरीत प्रभाव आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
आज के समय में बालों को रंगना कोई नई बात नहीं लेकिन बालों को रंगने से पहले जरूरत है कुछ सावधानियां बरतने की। दरअसल, बालों को रंगने से जहां आप खूबसूरत और आकर्षक लगती हैं वही बालों को कलर कराने से आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचता है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि बालों को रंगने के क्या फायदे-नुकसान है।
एलर्जी का रखें ध्यान
बालों को रंगने से पहले ध्यान रखना चाहिए यह बात सुनिश्चित कर लें कि कहीं आपको एलर्जी तो नहीं है। दरअसल, बालों को कलर करने वाले प्रोडक्ट या डाई बालों को नुकसान पहुंचाती है। यदि आपको एलर्जी जैसी कोई प्रॉब्लम है तो आपको अमोनियायुक्त डाई का इस्तेमाल करने के बजाय प्रोटीनयुक्त डाई का इस्तेमाल करें लेकिन फिर भी अपनी हेयर एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें।
टॉप स्टोरीज़
कहीं उसमें अमोनिया तो नहीं
बाल रंगने से त्वचा संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपके बालों की कोमलता जाने का डर रहता है या फिर बाल जल्दी सफेद हो सकते है क्योंकि हेयर कलर में अमोनिया की अधिक मात्रा बालों के लिए नुकसानदेह हो सकती है।
दिशा-निर्देशों का करें पालन
आपको अपनी पर्सनेलिटी और सेहत को ध्यान में रखकर ही बालों को रंगना चाहिए और बाल रंगने से पहले उस पर लिखे सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए।
आंखों को बचाए रखें
बालों को रंगने से पहले आंखों का खासतौर पर ध्यान रखें। सुनिश्चत करें कि कलर आपकी आंखों में न जाए। अगर ऐसा हो जाता है, तो फौरन साफ पानी से अपनी आंखें धो लें। कलर से आंखों में जलन हो सकती है और आपकी आंखें लाल हो सकती हैं। अगर कुछ देर में आराम न हो, तो आपको फौरन चिकित्सीय सलाह लेनी चाहिए। कलरिंग के लिए ब्रश का प्रयोग करें और हाथों में दस्ताने पहनें।
सलाह लेने में बुराई नहीं
यदि आप पहली बार बाल रंगने जा रहे हैं तो किसी से सलाह लेने में कोई बुराई नहीं है। अपने बालों को किसी के देखरेख में ही कलर करें। जिससे आप किसी भी तरह के होने वाले साइड इफेक्ट्स से बच जाएं।
बालों को रखें साफ
बालों को रंगने से पहले जरूरी है कि आप बालों को धो लें जिससे बाल गंदे ना रहें। इसके बाद बालों को सुखाकर ही कलर करें, इससे बालों को नुकसान नहीं पहुंचेगा। बालों को रंगने के बाद अच्छी तरह से शैंपू और कंडीशनिंग भी करें। साथ ही जरूरी है कि आप हेयर स्पा और सीरम ट्रीटमेंट भी लें लेकिन किसी अनुभवी व्यक्ति से। बालों में कलर अलग लुक पाने, बालों में जान डालने, उनमें चमक लाने, सफेद बालों को दूर करने, बालों को सुंदर बनाने इत्यादि के लिए किया जाता है। लिहाजा, बालों को रंगने वाला कलर हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही इस्तेमाल करें।
अपनी जरूरत के हिसाब से करें कलर
बालों को अधिक नुकसान ना हो, इसके लिए आपको हल्के कलर ही बालों पर करवाना चाहिए। बहुत अधिक व्यस्त रहने वाले लोगों के लिए यह बात और भी जरूरी हो जाती है।
कुछ सावधानियां जरूरी
बालों को रंगने से पहले या बाद के कम से कम 15-20 दिनों तक बालों पर कुछ नया ट्राई ना करें यानी आप बालों को कर्ल या घुंघराले करवाना चाहती है या फिर बालों को स्ट्रेट करवाना चाहती हैं तो वो बालों को रंगने के कुछ दिनो बाद ही करवाएं। यदि आप ऐसा तुरंत करेगी तो आपके बाल कमजोर हो जाएंगे और आपको बालों संबंधी समस्या हो सकती है। दरअसल बालों पर अधिक नए प्रयोग से उन पर अधिक केमिकल प्रेशर पड़ता है। इससे बाल खराब या फिर कमजोर हो सकते हैं।
Read More Articles on Hair Care in Hindi