अगर आप अपने घर की साफ सफाई ठीक से नहीं करते और चीजों पर जमा धूल को साफ करने में जरा सी भी लापरवाही बरतते हैं तो इससे आप तनावग्रस्त हो सकते हैं। यह बात हाल ही में हुए एक शोध से सामने आई हैं।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इन्वॉयरमेंटल हेल्थ (एनआईईएचएस) के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन से यह निष्कर्ष निकाला है। शोध के अनुसार, घर के सामान पर जमा धूल में कुछ ऐसे कण मौजूद होते हैं जो शरीर में तनाव बढ़ाने वाले हार्मोन को बढ़ाते हैं और शरीर के हार्मोनल संतुलन को बिगाड़ते हैं।
शोधकर्ताओं का मानना है कि घर में मौजूद सोफा, टीवी आदि सामानों पर जमा धूल के साथ ब्रोमिनेटेड फ्लेम रेटार्डेंट्स (बीएफआर) नामक रसायनिक तत्व होते हैं जो शरीर में मौजूद रसायनों के साथ मिलकर हार्मोन को नुकसान पहुंचाते हैं।
एनआईईएचएस की निदेशक व प्रमुख शोधकर्ता लिंडा बिर्नबॉम बताती हैं, ''बीएफआर जब शरीर में मौजूद प्रोटीन से मिलता है तो शरीर में एस्ट्रोजन नामक हार्मोन तेजी से बनता है जिससे तनाव बढ़ता है। इसके अलावा, यह शरीर के मेटाबॉलिज्म प्रभावित होता है और हार्मोनल संतुलन बिगड़ सकता है।''
अब तक बीएफआर को लेकर हुए शोधों में यह माना जाता रहा है कि सीमित मात्रा में इससे सेहत को नुकसान नहीं है। लेकिन इस शोध में इस रसायन के 3डी मॉडल के जरिए एस्ट्रोजन और एंडोक्राइन सिस्टम के नुकसान को परखा गया है।
Read More Health News In Hindi