कोशिकाओं को करें फ्रीज और हर उम्र में बने रहें जवां

सदा जवां बने रहना अब मुश्किल नहीं। सिंगापुर की एक कंपनी ने जवानी की कोशिकाओं को फ्रीज करने की तकनीक ईजाद की है। इन कोशिकाओं को बुढ़ापे में इस्‍तेमाल कर आप फिर से जवां बन सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
कोशिकाओं को करें फ्रीज और हर उम्र में बने रहें जवां

freezing stem cells will keep you youngहर किसी की ख्‍वाहिश होती है कि उसकी त्‍वचा का जवांपन बना रहे। लेकिन वक्‍त के साथ इनसान के चेहरे पर झुर्रियां और महीन रेखायें उभरने ही लगती हैं। इस समस्‍या का समाधान करने के लिए वैज्ञानिकों ने नायाब तरीका वि‍कसित किया है। इसमें त्‍वचा की कोशिकाओं को फ्रीज कर रख लिया जाएगा जिसे स्‍टेम कोशिकाओं में तब्‍दील किया जा सकेगा। ढलती उम्र में सर्जरी की मदद से इन कोशिकाओं को दोबारा शरीर में प्रत्‍यारोपित किया जाएगा जिससे त्‍वचा का खोया जवांपन लौट आएगा।

सिंगापुर की एक कंपनी ने यह अनोखी तकनीक बनाने का दावा किया है। इस तरह की तकनीक ईजाद करने वाली यह पहली कंपनी है। कंपनी का दावा है कि त्‍वचा से निकाली गयी कोशिकाओं को तब तक फ्रीज किया जा सकता है, जब तक इनसान जीवित है। वैज्ञानिकों का दावा है कि इस तकनीक की मदद से जवांपन लौटाने के साथ-साथ उन लोगों की मदद भी की जा सकेगी जिनकी त्‍वचा दुर्घटनावश कट या जल जाती है।

हालांकि उन्‍होंने अपनी वेबसाइट पर यह भी स्‍पष्‍ट किया है कि कोशिकाओं की मदद से जवांपन लौटाना तभी मुमकिन है जब कोशिकायें खुद जवां हों। इसके लिए लोगों को युवावस्‍था से पहले ही अपनी कोशिकाओं को फ्रीज करवाना होगा।

त्‍वचा से निकाली गई कोशिकाओं को माइनस 180 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर रखा जाता है। दुनिया के तीन देशों सिंगापुर, दुबई और स्विट्जरलैंड में इन कोशिकाओं को सुरक्षित रखने के लिए लेबोरेटरी बनायी गई है। इन तीन लैब में कोशिकायें रखीं जाती हैं ताकि अगर किसी एक जगह पर रखी गई कोशिका खराब हो जाए तो दूसरी जगह की कोशिका से काम किया जा सके।

कंपनी प्रमुख डॉक्‍टर आंद्रे कोलिका बताते हैं, ' शरीर में मौजूद अन्‍य कोशिकायें जहां वक्‍त के साथ बूढ़ी होने लगती हैं वहीं फ्रीज की गई कोशिकायें लंबे समय तक एक ही अवस्‍था में रहती हैं। इसके लिए करीब चालीस लाख रुपए खर्च करने पड़ते हैं।

Read Next

बगावती बच्‍चे से न हों परेशान, वह बन सकता है सफल उद्यमी

Disclaimer