सुबह के समय आपको एक कप गर्मागर्म कॉफी मिल जाएं तो आप पूरे दिन ताजगी भरा महसूस करते हैं। कॉफी का सेवन आपके लिए कई मामलों में फायदेमंद होता है, यह कई शोधों से साफ हो चुका है। गर्मागर्म कॉफी आपके अंदर ऊर्जा का संचार करती है।
अब एक अध्ययन से पता चला है कि यदि आप दिन भर में तीन कप कॉफी पीते हैं तो आपको लिवर कैंसर होने का खतरा आधे से भी कम हो जाता है। कॉफी पीने से हेपटोसेल्युलर कार्सिनोमा (एचसीसी) की आशंका भी कम रहती है, यह आमतौर पर होने वाला लिवर कैंसर है।
लिवर कैंसर से संबंधित यह अध्ययन क्लीनिकल गैस्ट्रोएट्रोलॉजी एंड हेपाटोलॉजी में प्रकाशित हो चुकी है। कैंसर करीब 100 तरह का होता है, जिसमें से लिवर कैंसर दुनिया में छठा सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है। और यह कैंसर से होने वाली मौत का तीसरा सबसे बड़ा कारण भी है।
लिवर कैंसर के करीब 90 फीसदी मामलों में रोगी एचसीसी से ग्रस्त होता है। शोधकर्ता कार्लो ला वेशिया ने बताया कि हमारे शोध से यह स्पष्ट हुआ है कि कॉफी का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने कैंसर से पीडि़त 3,153 रोगियों पर सर्वे किया।
Read More Health News In Hindi