गुर्दे की पथरी यानी किडनी स्टोन की समस्या आजकल बहुत ही आम हो गई है और इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। किडनी स्टोन का दर्द इतना असहनीय होता है कि यह किसी का भी हाल बुरा कर सकता है। किडनी स्टोन को निकालने के लिए अक्सर बीयर पीने की सलाह दी जाती है। मेरे एक दोस्त को भी रह-रहकर स्टोन का दर्द उठता ह, ह इतना बेचैन हो जाता है कि उसे समझ में नहीं आता कि वह क्या करें। तब उसे भी किसी ने बताया कि बीयर पीने से किडनी से स्टोन निकल जाता है।
लेकिन उसके मन में हमेशा इस बात को लेकर दुविधा रहती है कि क्या सच में बीयर पीने से पथरी निकल जाती है और इससे आराम मिलता है। शायद मेरे दोस्त जैसे कितने लोगों को इस बात को लेकर दुविधा होती होगी। अगर इस बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल पढ़ें।
किडनी स्टोन के कारण
स्टोन की समस्या पीड़ा देने के साथ-साथ और भी बहुत सारी परेशानियों को न्यौता देती है। यह हमारे ही गलत खान-पान का नतीजा है। स्टोन होने का मुख्य कारण शरीर में अधिक मात्रा में कैल्शियम की मौजूदगी है। जब नमक एवं अन्य मिनरल एक दूसरे के संपर्क में आते है तो स्टोन का निर्माण होने लगता है, जिसे किडनी स्टोन कहा जाता है। यानी किडनी में पथरी कैल्शियम, ऑक्सलेट और कैल्शियम फॉस्फेट से बनती है।
टॉप स्टोरीज़
किडनी स्टोन का इलाज है बीयर?
हालांकि पथरी को खत्म करने का कोई ट्रीटमेंट नहीं है, लेकिन कुछ घरेलू उपचारों से छोटे साइज की पथरी को निकाला जरूर जा सकता है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ पीने की सलाह दी जाती है। लेकिन बड़े साइज की पथरी के लिए ऑपरेशन की ही सलाह दी जाती है।
इसे भी पढ़ें : घरेलू नुस्खों से करें किडनी स्टोन का उपचार
कुछ अध्ययन ये दावा करते हैं कि ऐसे में नियमित मात्रा में बियर पीने से पथरी से निजात पाई जा सकती है। लेकिन क्या सच में ऐसा होता है? इस बारे में हमने न्यूट्री हेल्थ की डॉक्टर शिखा शर्मा से सलाह ली, उन्होंने कहा कि ''बीयर पीने से पथरी निकल जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि बीयर जौ से बनी हुई होनी चाहिए और इसके सेवन से केवल छोटे साइज के स्टोन ही निकलते है।''
इसे भी पढ़ें : गुर्दे की पथरी में न खायें ये आहार
उनका कहना है कि बीयर पीने से डाइयूरेसिस होता है। इससे यूरीन के स्राव में वृद्धि होती है। इससे किडनी पर दबाव पड़ता है और यूरीन के साथ पथरी बाहर आ जाती है। इसलिए नियमित मात्रा में इसका सेवन छोटी साइज की पथरी को निकालने के लिए फायदेमंद होता है। तो अगर आप किडनी स्टोन से परेशान है तो जौ से बनी बीयर का सेवन करें।
Read More Article on Other Diseases in Hindi