ब्लाइंड डेट में पुरुष न करें ये 5 गलतियां, रिश्ता हो जाएगा कमजोर

ब्लाइंड डेट पर जाने से पहले पुरूष को भी खास तैयारी करने की जरूरत होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्लाइंड डेट में पुरुष न करें ये 5 गलतियां, रिश्ता हो जाएगा कमजोर

ब्लाइंड डेट यानी एक अनजान राह का सफर। जहां दो अनजाने किस्मत से हमसफर बन जाते हैं। अब वो कितनी देर साथ चल पाते हैं यह दीगर बात है, लेकिन इस सफर को लेकर उनके मन में शंकाएं और सवाल तो उठते ही रहते हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ महिलाएं हीं इस सफर को लेकर शंकित रहती हैं, पुरुषों के मन में भी कई सवाल होते हैं। वह भी यही सोचता है, 'अनदेखी, अनजानी सी, पगली सी, दीवानी सी जाने वो कैसी होगी रे'। तो ब्लाइंड डेट पर जाने से पहले उन्हें खास तैयारी करने की जरूरत होती है। 

इसे भी पढ़े- ब्लाइंड डेट कौन होता है?

पुरुषों के लिए ब्लाइंड डेट के टिप्‍स

  • ब्लाइंड डेट में लड़की को किसी अकेले स्थान पर न बुलाएं इससे आपका इंप्रेशन खराब हो सकता है।
  • अगर आप अपनी डेट को प्रभावित बनाना चाहते हैं तो डेट पर अन्य लड़कियों पर कम ध्यान दें और उसकी बातों पर ज्यादा।
  • यह बहुत अच्छा होगा अगर आप अपनी डेट किसी ऐसे के कहने पर फिक्स करें जो यह जानता हो आप को कैसी लड़की पसंद है। वह वैसी ही लड़की से आपको मिलवायेगा।  
  • लड़कियों को हमेंशा यह लगता है कि उनका दोस्त उनकी दोस्त के दोस्त से दिखने में अच्छा होना चाहिए। इसलिए डेट पर जाते हुए स्मार्ट बनकर जाएं, लेकिन ये जरूरी नहीं कि आप हर समय स्टाइल ही मारते रहें।
  • आप डेट के दौरान लड़की से हल्की-फुल्की बातचीत शुरू करें। उसे ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप उसका इंटरव्यू ले रहे हैं। उससे पर्सनल सवाल ज्यादा न पूछें। आप उसकी हॉबीज, लाइक व डिस्लाइक पर बात कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : क्या वाकई हमेशा झूठ बोलते हैं पुरूष


  • ब्लाइंड डेट को एक दिलचस्प अनुभव बनाने के लिए आप कुछ भी बोलने से पहले सावधान रहें। कुछ भी ऐसा न बोंले जिससे दूसरे को तकलीफ़ हो।
  • कहते हैं फर्स्टज इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन। ये बात ब्लाइंड डेट पर भी लागू होती है। इसलिए अपना ऐसा इंप्रेशन डालें कि वे हमेशा इसे याद रख सके।
  • अक्सर लड़कियां पुरूषों की शक्ल से नहीं अक्ल और व्ययवहार से प्रभावित होती हैं इसलिए व्यवहार सलीके से करना बहुत जरूरी होता है। आपको देखकर ये नहीं लगना चाहिए कि आप बहुत ही उत्साहित हैं और दिलफेंक इंसान हैं।
  • आप डेट के दौरान ही उससे पूछें कि क्या वह कंफर्टेबल फील कर रही है। अगर उसे वहां अच्छा नहीं लग रहा है, तो आप उससे कहीं और चलने की सजेशन भी दे सकते हैं। अगर वह मना करती है, तो कोशिश करें कि वह वहीं पर कंफर्टेबल फील करेब्लाइंड डेट पर ऐसा कुछ भी न करें जिससे दूसरे के नाराज होने के आसार हो।
  • आप लड़की को कॉम्प्लिमेंट देना न भूलें। लेकिन उसे ऐसा नही लगना चाहिए कि आप उसकी झूठी तारीफ कर रहे हैं।
  • ब्लाइंड डेट में मिलने पर पहली बार में ही आप उसे ऐसे मत कहिए कि आप उसे लाइक करते हैं या वह बहुत अच्छी हो जैसे कॉम्पिलमेंट बिल्कुल न करें। उसकी ड्रेस पर कमेंट भी न करें। 
  • इन सब उपायों को अपनाकर आप भी अपनी ब्लाइंड डेट को सफल बना सकते है ब्लाइंड डेट के माध्यंम से किसी अनजान व्यक्ति से अच्छी दोस्ती हो जाए।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Relationship Help In Hindi

Read Next

वर्किंग कपल ऐसे बिताएं क्वॉलिटी टाइम, जॉब के साथ रिश्ता भी होगा मजबूत

Disclaimer