World Sepsis Day 2023: सेप्सिस एक ऐसी हेल्थ कंडीशन है, जिसकी वजह से गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं। सेप्सिस तब होता है, जब किसी संक्रमण से बैक्टीरिया रक्त में प्रवेश करता है और फिर पूरे शरीर में फैल जाता है। आपको बता दें कि सेप्सिस संक्रमण (Sepsis Infection in Hindi) होने पर ऊतकों को तेजी से नुकसान पहुंचता है। इतना ही नहीं, यह स्थिति मृत्यु का कारण भी बन सकती है। वैसे तो यह बीमारी किसी भी व्यक्ति को हो सकती है। लेकिन बुजुर्गों और कम उम्र के लोगों में इसके मामले ज्यादा देखने को मिलते हैं। यह एक एमरजेंसी कंडीशन है, लेकिन आज भी कई लोग इस बीमारी के बारे में नहीं जानते हैं। ऐसे में सेप्सिस रोग के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 13 सितंबर को विश्व सेप्सिस दिवस (World Sepsis Day 2023) मनाया जाता है। आइए, इस दिवस के मौके पर जानते हैं विश्व सेप्सिस दिवस का इतिहास, महत्व और थीम-
सेप्सिस संक्रमण क्या है?- What is Sepsis Infection in Hindi
सेप्सिस एक प्रकार का ब्लड इंफेक्शन है। यह संक्रमण के प्रति शरीर की प्रतिक्रिया है। यह स्थिति जीवन के लिए खतरा हो सकती है। ऐसे में सेप्सिस रोग के लक्षणों को कम करने के लिए एंटीबायोटिक दवाइयों का सहारा लिया जाता है। उल्टी, डर लगना, मतली, डायरिया, ठंड, त्वचा पर धब्बे होना आदि सेप्सिस रोग के लक्षण हैं।
विश्व सेप्सिस दिवस का इतिहास- World Sepsis Day History in Hindi
विश्व सेप्सिस दिवस की स्थापना साल 2012 में की गई थी। इस दिवस की स्थापना ग्लोबल सेप्सिस एलायंस द्वारा की गई थी। उस समय दुनियाभर सेप्सिस के बारे में लोग ज्यादा जागरूक नहीं थे। तब से लोगों के बीच सेप्सिस के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल 13 सितबंर को यह दिन मनाया जाता है।
इसे भी पढ़ें- ब्लड इंफेक्शन ( सेप्सिस ) क्या है ? जानें कारण, लक्षण और बचाव
विश्व सेप्सिस दिवस का महत्व- World Sepsis Day Significance in Hindi
- विश्व सेप्सिस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच इसके बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
- साथ ही, सेप्सिस रोग को जल्दी से डायग्नोस करने के तरीकों पर काम करना भी इसका एक उद्देश्य है।
- सेप्सिस रोग के इलाज के तरीकों को बढ़ाना और लोगों की जान बचाना।
- इस दिवस का उद्देश्य लोगों को सेप्सिस रोग से बचाने के लिए टीकाकरण के बारे में जागरूक करना भी है।
- सेप्सिस रोग से कई लोग अपनी जान गवाते हैं। ऐसे में मृत्यु दर को कम करना भी इसका उद्देश्य है।
विश्व सेप्सिस दिवस 2023 की थीम- World Sepsis Day Theme in Hindi
विश्व सेप्सिस दिवस की थीम के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर में सेप्सिस संक्रमण का जल्दी निदान और इलाज के तरीकों को बढ़ावा देना है।