World No Tobacco Day 2024: क्यों मनाते हैं विश्व तंबाकू निषेध दिवस? जानें इतिहास, महत्व और थीम

हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति जागरुक किया जा सके।
  • SHARE
  • FOLLOW
World No Tobacco Day 2024: क्यों मनाते हैं विश्व तंबाकू निषेध दिवस? जानें इतिहास, महत्व और थीम


World No Tobacco Day 2024: तंबाकू सेहत के लिए कितनी हानिकारक होती है इस बात से शायद ही कोई अंजान होगा। आज के युवाओं में तंबाकू की लत एक चिंता का विषय बन गया है, जिसके कारण कैंसर से होने वाली मौतों में कम उम्र के युवा शामिल हैं। तंबाकू की लत मीठे जहर की तरह काम कर आपके शरीर को धीरे-धीरे खोखला कर देती हैं। हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति जागरुक किया जा सके। 

267 मिलियन युवा करते हैं तंबाकू का सेवन (267 Million Youth consumes Tobacco)

साल 2016-17 में ग्लोबल एडल्ट टोबैक्को सर्वे इंडिया द्वारा किए गएए एक सर्वे की मानें तो भारत में 267 मिलियन युवा ऐसे हैं, जो स्मोकिंग या फिर अन्य तरीकों से तंबाकू का सेवन कर रहे हैं। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर साल तंबाकू के कारण 1.35 मिलियन लोगों की मौच हो रही है। हालांकि, तंबाकू के प्रति लगातार जागरुकता फैलाने के बाद भी लोग इसका सेवन करने से बाज नहीं आते हैं। 

विश्व तंबाकू निषेध दिवस का इतिहास (World No Tobacco Day History)

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस की स्थापना साल 1988 में की गई थी। दरअसल, डब्ल्यूएचओ की स्वास्थ्य सभा ने साल 1987 में संकल्प WHA40.38 पारित करने की अपील की थी। वहीं, तंबाकू उत्पादों के कारण दुनियाभर में बढ़ते मामलों को देख इस दिवस को मनाया जाने लगा। इस दिवस को मनाने का मकसद तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों को तंबाकू उत्पादों से 24 घंटे के लिए दूर रखना था। संकल्प WHA40.38 पारित होने के बाद से हर साल 31 मई को यह दिवस मनाया जाने लगा। 

विश्व तंबाकू निषेध दिवस का महत्व (World No Tobacco Day Significance)

इस दिवस का महत्व और उद्देश्य लोगों को खासतौर पर युवाओं को तंबाकू से होने वाले नुकसान से बचाना और उन्हें इस बारे में शिक्षित करना है। इस दिवस को मनाकर लोगों में तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जागरुक करना होता है। इस दिन को मनाकर लोगों को तंबाकू को छोड़ने के लिए फॉलो की जाने वाली अच्छी आदतों के बारे में बताया जाता है। 

इसे भी पढ़ें - क्या तंबाकू खाने वालों और न खाने वालों में मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षण अलग होते हैं? जानें डॉक्टर से

विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम (World No Tobacco Day Theme)

विश्व तंबाकू निषेध दिवस की साल 2024 की थीम "Protecting children from tobacco industry interference है। इसका मतलब बच्चों को तंबाकू उद्योग से दूर रखना और उन्हे तंबाकू से बचाना है। इस थीम को फॉलो कर कम उम्र के बच्चों और युवाओं में तंबाकू की लत लगने से बचाया जा सकता है। 

Read Next

उदयपुर में फूड पॉइजनिंग से 3 लोगों की मौत, 22 लोग हुए अस्पताल में भर्ती

Disclaimer