वास्‍तव में क्‍या होता है जब आप चटकाते हैं जोड़

शरीर के अंगो को चटकाते समय भले ही आपको मजा आता हो, लेकिन क्‍या आपने गौर किया है कि इनको चटाकते समय अलग-अलग आवाजें आती हैं, इन आवाजों के पीछे छिपे हुए कारणों को भी जानिये।
  • SHARE
  • FOLLOW
वास्‍तव में क्‍या होता है जब आप चटकाते हैं जोड़

आप अक्सर ही अपने घुटनों, टखनों, कमर, गर्दन और उंगलियों के जोडों को चटकाते, तड़काते रहते हैं। इनमें से आने वाली आवाजों के अलग-अलग कारण होते हैं। बचपन से ही आप सुनते आए होगें कि उंगलिया चटकाने से हड्डियों पर फर्क पड़ता है, इससे गठिया की समस्या भी हो सकती है। लेकिन थकान और आदत से मजबूर होने के चलते हम अपनी इस आदत को अभी तक सुधार नहीं पाएं। अगर आपकों भी उंगलिया चटकाने की बुरी आदत हो तो ये लेख आपके काम का है। इस लेख में उंगलिया चटकने पर जो आवाज आती है उसके कारण पर नजर डाली गई है।

Crack Knucles

क्या है आवाज का कारण

उंगलियों को चटकाते समय आने वाली आवाज, हमारे जोड़ों मे पाए जाने वाले लुब्रीकेंट पदार्थ सानोवियल फ्लड से निकलने वाली गैस की बबल होती है। वहीं जल्दी से उठते समय घुटनो सें आने वाले तड़कने की आवाज नसों की मांसपेशियों और हड्डियों के ओर चलने की आवाज होती है। जैसे ही नसें अपनी जगहों पर वापस पंहुचती है उनके स्थित होने की आवाज आती है। गठिया से पीडित जोडों मे अक्सर तरलता की कमी और सतहों का खुरदुरा हो जाने के कारण आवाज आती है।

कब चटकाते हैं उंगली

कुछ लोगों मे उंगलियां चटकाने की आदत ही होती है। उसके अलावा ज्यादातर लोग थकान मिटाने के लिए उंगलिया चटकाते हैं। ज्यादा देर तक
कम्प्यूटर पर बैठे रहने से उंगलियों में थकान हो जाती है। लगातार काम के चलते शरीर के अन्य अंग भी थक जाते हैं, उनकी थकान को तुंरत राहत
देने के लिए चटकाना या तड़काना आसान लगता है।
knuckles Cracking

क्या उंगलिया चटकाना है नुकसानदेह

कुछ लोगों को लगता है कि उंगलियां चटकाने से गठिया की समस्या हो जाती है लेकिन इस बात के अभी कोई तथ्य नहीं है। अगर चटकाने से आपको किसी तरह के दर्द का अनुभव हो रहा हो तो डॉक्टर की सलाह लें। कुछ शोधों का मानना है कि उंगलियां चटकाने से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। हालांकि कुछ शोधों में ऐसा भी देखा गया है कि जरूरत से ज्यादा चटकाने से जोड़ों की कोमल कोशिकाएं खराब होने लगती है। इससे हाथों की पकड़ भी खराब हो सकती है, साथ ही सूजन की समस्या भी हो सकती है । कभी-कभार उंगलियां चटकाने से ख़ुद को चोट पहुंचाने की ख़बरें सुनाने को मिलती हैं, जिसमें अंगूठे या उंगली में चोट शामिल होती।

उंगलियां चटकाना एक आदत बन जाती है जो कि अच्‍छी नही है, इसलिए जल्‍दी से जल्‍दी इस आदत को छोड़ देना चाहिए।

ImageCourtesy@GettyImages

Read More Article on Bone Health In Hindi

Read Next

जानें कैसे स्ट्रेंथ ट्रेनिंग से पेट कम करें

Disclaimer