लंदन। बहुत महत्वपूर्ण जानी जा रही एक खोज के तहत वैज्ञानिकों का दावा है कि अब उन्होने कैंसर का खात्मा करने वाली एक नई चमत्कारिक दवा ‘वंडर ड्रग’ की खोज कर ली है।
उनका यहां तक दावा है कि इससे कैंसर के खतरनाक से खतरनाक रूपों को जड़ से मिटाया जा सकेगा। ‘नेचर मेडिसिन जर्नल’ में छपे एक लेख में कैलिफोर्निया विविद्यालय के नेतृत्व में शोध करने वाली अंतरराष्ट्रीय टीम का दावा है कि केजी-5 नाम की इस दवाई से कैंसर कोशिकाओं को मारा जा सकता है। दरअसल केजी 5 ऐसी दवा है जिसमें कैंसर कोशिकाएं खुद ‘आत्महत्या’ करती हैं।
इसके असर से ट्यूमर की कोशिकओ की संख्या नहीं बढ़ती और इसके बाद कैंसर का पूरी तरह खात्मा हो जाता है। ट्यूमर और कैंसर के मरीजों के लिए उम्मीद बनी यह दवा बाजार में पांच साल में उपलब्ध हो पाएगी। टीम का नेतृत्व करने वाले प्रो. डेविड चेरेश का कहना है कि इस दवा से कैंसर कोशिकाओं की संख्या नहीं बढ़ पाती और कोशिकायें मृत हो जाती हैं।
‘आरएएफ’ नाम के एक एंजाइम की संरचना में परिवर्तन कर यह दवाई अपने काम को अंजाम देती है जिससे साइड इफैक्ट भी नहीं होता। ‘केजी 5’ का पशुओं पर परीक्षण किया जा चुका है और उम्मीद है कि अगले 18 महीनों में इसका परीक्षण मानव शरीर पर भी किया जाएगा। प्रो. चेरेश ने यह भी बताया कि कैंसर बनाने वाले प्रोटीन, जिसे आएएफ एंजाइम कहा जाता है, की संरचना में बदलाव लाकर केजी 5 परंपरागत थेरैपी से अलग तरह से काम करती है।
अब तक कैंसर पर काम करने वाली दवायें कैंसर कोशिकाओं के साथ-साथ स्वस्थ कोशिकाओं को भी नष्ट कर डालती हैं। इससे कई तरह के साइड इफेक्ट भी पैदा होते हैं। ब्रिटेन के कैंसर शोध संस्थान की डा. जूली शार्प ने इस नई खोज का स्वागत करते हुए कहा कि अब इस दवाई का कैंसर मरीजों पर परीक्षण किया जाएगा।