मिर्गी के रोगी को गर्भावस्था में रखनी चाहिए ये सावधानी

मिर्गी की रोगी महिलाओं को गर्भधारण करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है पर थोड़ी सी सावधानी और कुशल चिकित्सक की देखरेख में आराम से बच्चें को जन्म दिया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
मिर्गी के रोगी को गर्भावस्था में रखनी चाहिए ये सावधानी


मिर्गी के उपचार के लिए ली जाने वाली दवाओं का असर प्रजनन क्षमता पर नहीं पड़ता है। यहां तक कि गर्भावस्था  के दौरान भी महिला मिर्गी की दवा चिकित्साक की सलाह पर ले सकती है और यह उसकी मां बनने की राह में रोड़ा नहीं बनती है। लेकिन गर्भवती महिला को पड़ने वाला मिर्गी का दौरा जच्चा और बच्चा दोनों के लिए तकलीफदायक हो सकता है। उचित देखभाल और योग्य उपचार से वह भी एक स्वस्थ शिशु को जन्म दे सकती है।

  • मिर्गी के दौरे पडने  की  स्थिति को चिकित्सकीय भाषा में "टॉक्सीमिया ऑफ प्रेग्नेंसी" कहते हैं। इससे ग्रस्त महिला को स्थिति का पता तब चलता है जब पहनी हुई अंगूठी उंगली में कसने लगती है।
  • मिर्गी की स्थिति में गर्भ धारण करने में कोई परेशानी नहीं है। इस दौरान गर्भवती महिलाएं डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाइयां लें। मां के रोग से होने वाले बच्चे पर कोई असर नहीं पड़ता।
  • गर्भवती महिला समय-समय पर डॉक्टर से जांच कराती रहें, पूरी नींद लें, तनाव में न रहें और नियमानुसार दवाइयां लेती रहें। इससे उन्हें मिर्गी की परेशानी नहीं होगी। गर्भवती महिला के साथ रहने वाले सदस्यों को भी इस रोग की थोड़ी जानकारी होना आवश्यक है।
  • मिर्गी की रोगी महिलाओं को गर्भधारण करने के लिए  डॉक्टर ज्यादा फॉलिक एसिड लेने की सलाह देते है। यह इसलिए क्योंकि मिर्गी की दवाइयां शरीर में फॉलिक एसिड के समाहन में बाधा डाल सकती हैं।यह आपके शिशु को जन्म दोषों से बचाने में मदद करता है, और गर्भपात होने का जोखिम कम हो जाता है ।
  • तनाव हमेशा ही सेहत के लिए हानिकारक होता है, पर प्रेग्नेंसी में तनाव घातक साबित हो सकता है।  तनाव फिट्स यानी दौरों का कारण भी हो सकता है।  गर्भावस्था में आमतौर पर रक्तचाप सामान्य अवस्था से ज्यादा ही रहता है। ऐसे में तनाव कुछ ऐसे हार्मोंस को पैदा करता है, जो होने वाले बच्चे के विकास पर सीधा प्रभाव डालता है। तनाव से दूर ही रहें।



मिर्गी के दौरे पड़ने से दुर्घटना होने का भी खतरा रहता है। चलते समय अचानक गिर जाने से चोट लगना, गाडी चलाते वक्त दुर्घटना होने की आंशका, इसलिए सावधानी रखें।

 

Image Source-Getty

Read More Article on on Pregnancy in Hindi

Read Next

चौबीसवें हफ्ते में शिशु से मिलने के लिए बढ़ती है उत्‍सुकता

Disclaimer