सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

Winter Haircare Home Remedies: अगर आप भी सर्दी में बालों की समस्याओं से परेशान हैं, तो इन घरेलू उपायों को ट्राई करें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा


Winter Haircare Home Remedies: सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में इस मौसम में त्वचा के साथ बालों को भी खास देखभाल की जरूरत होती हैं क्योंकि सर्दी में चलने वाली ठंडी हवा बालों से पोषण को छिन लेती है। इससे बाल ड्राई होने के साथ हेयरफॉल भी तेज होता हैं। इस मौसम में खुश्की के कारण बालों में डैंड्रफ की समस्या भी हो जाती है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए इस मौसम में बालों की खास केयर करनी चाहिए। जिससे बालों को पोषण मिलें और हेयरफॉल से भी बचाव हो। बहुत से लोग इस समय बालों की देखभाल के लिए कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इनके इस्तेमाल से भी मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं मिलता है। ऐसे में सर्दी में बालों की देखभाल के लिए कुछ घरेलू उपायों को किया जा सकता हैं। यह उपाय करने से बालों को अंदरूनी तौर पर पोषण मिलेगा और बाल हेल्दी होंगे।

बालों की मसाज

सर्दी में बालों को ड्राई होने से बचाने के लिए नियमित तौर पर बालों की मालिश करें। ऐसा करने से बालों की ड्राईनेस से छुटकारा मिलेगा और हेयरफॉल भी कम होगा। सर्दी में बालों में लगाने के लिए तेल को हल्का गुनगुना करके बालों पर 1 से 2 घंटे के लिए लगाएं। इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश करें।

hair oil

केला

सर्दी में बालों को पोषण देने के लिए केले का भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं। केले में मौजूद प्रोटीन और नैचुरल ऑयल बालों को पोषण देता है और हेयरफॉल से बचाते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 केले को मैश करके इसमें 1 चम्मच शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों पर 20 मिनट लगाएं फिर पानी से वॉश करें।

इसे भी पढ़ें- बालों को एयर पॉल्यूशन से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, बालों की समस्याओं से मिलेगी राहत

गुलाब जल

बालों को ड्राई होने से बचाने के लिए गुलाब जल को लगाया जा सकता है। गुलाब जल बालों को हाइड्रेशन देने के साथ बालों को रूखे होने से बचाता है। इसको लगाने के लिए स्प्रे बॉटल में गुलाब जल को डालें। उसके बाद जड़ों में इसे लगाएं। 30 मिनट के बाद बालों को शैंपू करें।

नींबू और दही

अगर आप भी सर्दी में डैंड्रफ से परेशान हैं, तो दही और नींबू एक अच्छा उपाय है। यह बालों की जड़ों को पोषण देने के साथ स्कैल्प को अच्छी तरह से साफ करता है और डैंड्रफ और पपड़ी को खत्म करता है। इसको यूज करने के लिए एक कटोरे में 3 चम्मच दही, 1 चम्मच बेसन और नींबू की कुछ बूंदें डालें। इसे अच्छे से मिलाकर बारीक पेस्ट बना लें और इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं। इसे 20 से 40 मिनट तक लगा रहने दें और फिर शैम्पू से धो लें।

प्याज का रस

बहुत से लोगों को सर्दी मे बाल झड़ने की समस्या होती है। ऐसे में प्याज के रस से इसको दूर किया जा सकता है। प्याज सल्फर से भरपूर होता है और कोलेजन और केराटिन उत्पादन को बढ़ावा देता है। यह रक्त परिसंचरण को बढ़ावा देने के साथ बालों को झड़ने से रोकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए प्याज के रस को लें और इसे कॉटन बॉल से अपने पूरे स्कैल्प पर लगा सकते हैं। 1/2 बाद इसे धो लें। 

सर्दी में बालों की देखभाल के लिए इन उपायों को फॉलो करें। हालांकि, बालों पर कुछ लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

टाइफाइड ठीक होने के बाद कैसी हो आपकी लाइफस्टाइल? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer