एक वक्त था जब पेन जेब की शोभा बढ़ाते थे और मंहगे पेन को जेब में रखना आपका शौक हुआ करता था। जब पेन जेब में होती थी तो जाहिर सी बात है कि उसका प्रयोग भी होता था, और हम लिखने के लिए उसी पेन का सहारा लेते थे।
कंप्यूटर और मोबाइल के बढ़ते प्रयोग ने कॉपी और पेन को हमसे दूर कर दिया है। वर्तमान में यह स्थिति आ गई है हाथों से लिखने से हम बचते हैं और जब भी कुछ नोट करना हो तो हम मोबाइल के नोटबुक में या फिर कंप्यूटर में लिखते हैं। लेकिन हाथ से लिखना एक कला की तरह है और इससे आप स्मार्ट बनते हैं। इस लेख में विस्तार से जानिये कि हाथ से लिखने से आप कैसे बनते हैं बेहतर।
क्या कहते हैं शोध
नार्वे की सत्वेंगर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया है कि टाइप करने के बजाय पेपर पर लिखने वाले बच्चे या छात्र बेहतर तरीके से सीखते हैं। इसके शोधकर्ताओं ने बताया कि पेन से किसी पेपर पर लिखने और किताब से पढ़ने की प्रक्रिया से ज्ञान मस्तिष्क में बेहतर तरीके से अपनी छाप कायम करता है। लेकिन कम्प्यूटर पर यही काम करने से सीखने में उतनी अधिक मदद नहीं मिलती।
टेलीग्राफ में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि पढ़ने और लिखने में कई प्रकार की ज्ञानेन्द्रियां काम करती हैं और जब हाथ से कुछ लिखा जाता है तो हमारा मस्तिष्क मांसपेशियों और अंगुली के पोरों से प्रतिक्रिया हासिल करता है। रिपोर्ट बताती है कि इस प्रकार की प्रतिक्रिया किसी कीबोर्ड को छूकर उस पर टाइप करने से मिलने वाली प्रतिक्रिया के मुकाबले अधिक मजबूत होती है और सीखने की प्रणाली को ठोस बनाती है।
दिमागी कसरत भी होती है
इसी शोध में यह बात भी सामने आयी कि हाथ से लिखने की प्रक्रिया में दिमागी कसरत भी अधिक होती है और हाथ से लिखने में अधिक समय लगने से दिमाग पर लिखे हुए की गहरी छाप पड़ती है। इस शोध के लेखक प्रोफेसर ऐनी मेंगेन ने बताया कि इस शोध के नतीजे दर्शाते हैं कि लिखने और पढ़ने के समय मस्तिष्क के विभिन्न हिस्से प्रोत्साहित होते हैं।
बच्चों को हाथों से लिखना सिखायें
अपने बच्चे को स्मार्ट बनाने के लिए जरूरी है उसे हाथ से लिखने के लिए प्रेरित कीजिए। क्या आप चाहते हैं कि आपका बच्चा बेहतर तरीके से सीखे इसके लिए सुनिश्चित करना होगा कि वे महत्वपूर्ण बातों को कम्प्यूटर पर लिखने की बजाय हाथ से पेपर पर लिखें।
पेन और पेपर पर लिखने से आप किसी शब्द को आसानी से याद कर सकते हैं, इसलिए आज से अपनी जिंदगी से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को पेन के जरिये पेपर पर उतारने की कोशिश कीजिए।
Read More Articles on Mental Health in Hindi