ऑनलाइन डेटिंग में आप क्यों हो जाते हैं हमेशा रिजेक्ट? हो सकते हैं ये 4 कारण

आजकल युवाओं में डेटिंग एप्स औैर बेवसाइट्स को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है। इन एप्स और बेबसाइट्स का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोगों का मानना है कि उन्हें कोई साथी नहीं मिलता है और उनका डेटिंग प्रपोजल हमेशा रिजेक्ट हो जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
ऑनलाइन डेटिंग में आप क्यों हो जाते हैं हमेशा रिजेक्ट? हो सकते हैं ये 4 कारण

आजकल युवाओं में डेटिंग एप्स औैर बेवसाइट्स को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है। ऐसी बहुत सारे एप्स मौजूद हैं, जो लोगों को आपस में बात करने और फिर डेट करने का मौका देते हैं। लेकिन इन एप्स और बेबसाइट्स का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोगों का मानना है कि उन्हें कोई साथी नहीं मिलता है और उनका डेटिंग प्रपोजल हमेशा रिजेक्ट हो जाता है। अगर आपकी भी यही समस्या है, तो आइए आपको बताते हैं कि किन कारणों से आपका ऑनलाइन प्रपोजल एक्सपेप्ट नहीं हो पाता है।

कम फोटोज के कारण

डेटिंग प्लेटफॉर्म पर किसी को चुनने का सबसे पहला आधार उसकी फोटो होती है। ऐसे में अगर आपने अपनी प्रोफाइल में केवल दो-एक फोटो लगाई है, तो संभव है कि आपका प्रपोजल कभी एक्सेप्ट न हो। दरअसल आप अपनी जितनी ज्यादा और अलग-अलग फोटोज डालते हैं, आपकी पर्सनैलिटी और आपके सामाजिक दायरे के बारे में उतनी आसानी से समझा जा सकता है। इसलिए अपने प्रोफाइल पर फोटोज रेगुलर अपडेट करते रहें, तो बेहतर है।

इसे भी पढ़ें:- पहली डेट में हमेशा ध्यान रखें ये छोटी-छोटी बातें, अच्छा बनेगा आपका इंप्रेशन

फोटो में सीरियस दिखना

फोटोज में आप अपनी जिंदगी के कुछ सबसे खास और सामान्य से अलग लम्हों को कैद करते हैं। ऐसे मौके पर भी अगर आप मुस्कुराए बिना बेहद गंभीर दिखेंगे, तो मुमकिन है कि आपको कोई डेट न करना चाहे। सोशल मीडिया और डेटिंग एप्स की प्रोफाइल पर हमेशा मुस्कुराती हुई तस्वीर लगाएं। इसके साथ ही आप अपनी क्रिएटिविटी से जुड़ी तस्वीरें भी शेयर कर सकते हैं।

अपने बारे में गलत जानकारी

कई लोग सोशल मीडिया और डेटिंग एप्स पर अपने बारे में गलत जानकारियां देते हैं। उन्हें लगता है कि इस जानकारी से लोगों पर उनका प्रभाव जमेगा और वो डेट करने के लिए तैयार हो जाएंगे। मगर आपको बता दें कि गलत गहराई से पड़ताल करने पर आमतौर पर गलत जानकारियां अपने आप सामने आ जाती हैं। इसलिए अपनी प्रोफाइल में अपने बारे में केवल वही लिखें, जो आप वाकई हैं या जिस चीज की क्षमता आप रखते हैं।

इसे भी पढ़ें:- अपनी इन 5 आदतों के कारण ज्यादातर लड़के रह जाते हैं सिंगल

ज्यादा दिखावा करना

कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोग सोशल मीडिया और ऑनलाइन डेटिंग एप्स की प्रोफाइल में अपने आप को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाते हैं। जबरदस्ती ब्रांडेड कपड़े, मोबाइल, कार आदि को दिखाना या अपने अचीवमेंट्स को बढ़-चढ़ कर बताने से आपकी पर्सनैलिटी खराब होती है। इसलिए हमेशा सामान्य रहें और सामान्य ही दिखने की कोशिश करें। दिखावे का अर्थ सामने वाला शख्स ये समझता है कि आप फेक हैं या खुद को ओवर रेट कर रहे हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Dating Tips in Hindi

Read Next

पहली डेट में हमेशा ध्यान रखें ये छोटी-छोटी बातें, अच्छा बनेगा आपका इंप्रेशन

Disclaimer