विश्व स्वास्थ्य संगठऩ(डब्ल्यूएचओ)और पैन अमेरिका स्वास्थ्य संगठन (पीएएचओ) ने जीका वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गर्भवती महिलाओं को रियो ओलंपिक के दौरान ना आने की सलाह दी है। उल्लेखनीय है कि ब्राजील में जीका वायरस का खतरा फैला हुआ है और इसी कारण उन्हें यह सुझाव दिया गया है।
जीका वायरस को माइक्रोसेफेली से भी जोड़ा जा रहा है, जो नवजात शिशुओं में होने वाली एक प्रकार की बीमारी है।डब्ल्यूएचओ और पीएएचओ ने कहा कि ब्राजील में शीत ऋतु के दौरान इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है, क्योंकि इस दौरान मच्छरों के पनपने की संभावना न के बराबर होती है।
एक संयुक्त विज्ञप्ति में दोनों संगठनों ने कहा कि एथलीट और कर्मचारी इन खेलों पर काम कर रहे हैं और जीका से होने वाले खतरे के संदर्भ में अधिक जानकारी की जरूरत है।इसके सलाहकारों का लक्ष्य एडीज मच्छरों पर भी ध्यान केंद्रित करना है. इन मच्छरों के कारण ही चिकनगुनिया, डेंगू, पीला बुखार और जीका के फैलने की संभावना अधिक होती है।
यह चेतावनी रियो ओलंपिक से छह महीने पहले जारी की गयी है चूंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जीका वायरस को लेकर आपात की घोषणा कर दी है।
Image Source-Getty
Read More Article on Health News in Hindi