पार्टनर के साथ खेलने-मस्‍ती करने से बढ़ता है कपल के बीच प्‍यार, वैज्ञानिकों ने भी माना सही

अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ मस्ती नहीं कर रहे तो आज से ही पार्टनर के साथ मस्ती करना शुरू कर दें। मस्ती करने से आप दोनों हमेशा खुश रह सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
पार्टनर के साथ खेलने-मस्‍ती करने से बढ़ता है कपल के बीच प्‍यार, वैज्ञानिकों ने भी माना सही


रिलेशनशिप में पार्टनर्स आपस में खुश रहने के लिए कई तरह के समझौते करते हैं कई तरह की आदतों में बदलाव भी लाते हैं। पार्टनर्स ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वो अपने पार्टनर के साथ खुश रह सके। पार्टनर्स अपने तरीके से अपना रिलेशनशिप चलाना चाहते हैं। कई पार्टनर्स ऐसे होते हैं जो सिर्फ मस्ती करने के लिए तैयार रहते हैं। कई पार्टनर्स ऐसे होते हैं जिन्हें या तो मस्ती करने का मौका नहीं मिलता या फिर वो अपनी जिंदगी में काफी ज्यादा सीरियस होते हैं। 

एक अध्ययन से रिलेशनशिप को लेकर कई तरह के खुलासे हुए हैं। अध्ययन के मुख्य लेखक जैफरे हॉल के मुताबिक, 39 अध्ययन किए गए जिसमें करीब 15 हजार लोगों को शामिल किया गया था। रिसर्च में रिलेशनशिप को बेहतर बनाने और रिलेशनशिप के टूटने की बाते सामने आई है। 

couple

जैफरे हॉल के मुताबिक, रिलेशनशिप में अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर वाले पार्टनर ही काफी नहीं होता। इससे ज्यादा अच्छा है की आप ऐसा पार्टनर की तलाश करें जिसमें आपकी तरह का सेंस ऑफ ह्यूमर हो। ताकि आप दोनों के बीच रिश्तों में मजबूती आए और आप दोनों हमेशा अपने रिलेशनशिप को चलाने में कामयाब हो। 

न्यू मैक्सिको के शोधकर्ताओं के मुताबिक, सेंस ऑफ ह्यूमर सिर्फ इंसान को आकर्षित बनाने का काम करता है। जो लोग अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर वाले होते हैं वो ज्यादा आकर्षित होते हैं। उनकी तरफ लोग अपने आप ही खींचे चले आते हैं। वहीं, दूसरी ओर जो दिखने में तो अच्छा होता है लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं होता की कैसे मस्ती की जाए या फिर उसमें सेंस ऑफ ह्यूमर की कमी है। 

इसे भी पढ़े: पार्टनर के साथ कितना वक्‍त बिताना चाहिये 

मस्ती से होता है तनात दूर

हंसना और मस्ती करना तो एक दवा की तरह ही है जो बिना कारण के हमारा तनाव दूर करने का काम करता है साथ ही वह हमारा मूड भी बदलने में मदद करता है। यह सबसे ज्यादा असरदारक होता है रिलेशनशिप में। रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर्स अगर तनाव में है या फिर किसी परेशानी से गुजर रहे हैं तो वह अगर मस्ती करें या फिर ऐसी चीज करें जिससे उन्हें हंसना पड़े तो यह दोनों का तनाव दूर करने का काम करता है। कई अध्ययनों ने इस बात को साबित किया की कैसे हंसने से इंसान का तनाव दूर हो जाता है। 

आपस में एक-दूसरे को समझें

इसमें कोई दो राय नहीं है की रिश्तों में खुशी या हंसी से मजबूती आती है। पार्टनर्स आपस में खुश रहकर एक-दूसरे के काफी नजदीक आ जाते हैं। लेकिन अध्ययन के मुताबिक, सिर्फ मस्ती करने वाला या फिर बात-बात पर मजाक करने वाला ही पार्टनर रिलेशनशिप में जरूरी नहीं है। इसमें जरूरी है की आपका पार्टनर आपकी तरह ही हो या फिर ऐसा हो जो आपको समझने के लिए हमेशा तैयार हो। चाहे आपका मूड कैसा भी हो वो आपको समझे और आपका साथ दें। 

couple

अक्सर ऐसा होता है की जब पार्टनर्स आपस में एक-दूसरे को नहीं समझते तो उनके बीच कड़वाहट आने लगती है। आप अपने पार्टनर के साथ जितना मजबूत रिश्ता बनाएंगे उतना ही आपका पार्टनर आपको समझने की कोशिश करेगा। 

इसे भी पढ़े: 'केयरिंग पार्टनर' में होती हैं ये 5 खूबियां, कभी न करें ऐसे पार्टनर से ब्रेकअप

हम सभी में कुछ अच्छी तो कुछ बुरी चीजें होती हैं। अगर आप अपनी समझ में इन दोनों को शामिल करते हो, तो फिर रिश्ते को वैसा बना सकते हो, जैसा आप उसे चाहते हो। लेकिन अगर आप उसे उनकी समझ के भरोसे छोड़ देते हो, तो वह रिश्ता धीरे-धीरे कमजोर होता रहता है। 

Read more articles on Dating-Tips in Hindi 

Read Next

इन 5 तरह के पुरुषों को अपना दोस्त बनाने में नहीं झिझकती महिलाएं, पहले करती हैं एप्रोच

Disclaimer