Expert

अलसी के बीज कच्चे खाएं या भूनकर? जानें सेहत के लिए कौन-सा ऑप्शन है ज्यादा फायदेमंद

अलसी के बीज (Flaxseeds) को एक सुपरफूड माना जाता है, जो सेहत के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। यहां जानिए, अलसी के बीज कच्चे खाएं या भूनकर?
  • SHARE
  • FOLLOW
अलसी के बीज कच्चे खाएं या भूनकर? जानें सेहत के लिए कौन-सा ऑप्शन है ज्यादा फायदेमंद


हेल्दी और फिट रहने के लिए जरूरी है कि हम अपनी डाइट में ऐसे फूड्स को शामिल करें जो पोषण से भरपूर हों और शरीर को अंदर से मजबूत बनाएं। इन्हीं में से एक है अलसी के बीज जिनकी गिनती सुपरफूड में होती है। अलसी में ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो दिल, पाचन, स्किन और हार्मोनल हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। लेकिन जब बात अलसी को अपनी डाइट में शामिल करने की आती है, तो लोगों के मन में अक्सर एक सवाल उठता है कि क्या अलसी को कच्चा खाना चाहिए या भूनकर? कुछ लोग मानते हैं कि कच्ची अलसी में पोषक तत्व ज्यादा होते हैं, जबकि अन्य का मानना है कि भुनी हुई अलसी स्वादिष्ट और पचाने में आसान होती है। इस बारे में सही जानकारी के लिए हमने, जयपुर में स्थित Angelcare-A Nutrition and Wellness Center की निदेशक, डाइटिशियन एवं न्यूट्रिशनिस्ट अर्चना जैन (Archana Jain, Dietitian and Nutritionist, Director, Angelcare-A Nutrition and Wellness Center, Jaipur) से बात की-

अलसी के बीज कच्चे खाएं या भूनकर? - Raw Vs Roasted Flaxseeds

डाइटिशियन एवं न्यूट्रिशनिस्ट अर्चना जैन सलाह देती हैं कि अलसी के बीज को हल्का भूनकर ही सेवन करना चाहिए ताकि पोषक तत्व नष्ट न हों और पाचन में दिक्कत न हो। इसके अलावा, कच्ची अलसी का सेवन भी सीमित मात्रा में करना फायदेमंद होता है। दोनों का संयोजन भी अच्छा रहता है। कुछ लोगों को कच्ची अलसी खाने से एलर्जी या पेट में गैस की शिकायत हो सकती है। इसलिए कच्ची अलसी का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए। वहीं अधिक तापमान पर भुनी अलसी में ओमेगा-3 फैटी एसिड नष्ट हो सकते हैं, जिससे इसके फायदे कम हो जाते हैं। इसके अलावा, बहुत अधिक भुनी हुई अलसी में तेल निकल सकता है जिससे खराब स्वाद और सेहत पर नकारात्मक असर हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: आयुर्वेद के अनुसार अलसी का पानी किसे नहीं पीना चाहिए? जानें एक्सपर्ट से

1. कच्ची अलसी के बीज के फायदे

कच्ची अलसी के बीज में सभी पोषक तत्व प्राकृतिक और बिना किसी गर्मी के प्रभावित होते हैं। इनमें पाए जाने वाले ओमेगा-3 फैटी एसिड शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। कच्ची अलसी फाइबर का अच्छा सोर्स है, जो पाचन तंत्र को सुधारने और कब्ज से राहत देने में मदद करता है। इसके अलावा, कच्ची अलसी में एंटीऑक्सीडेंट ज्यादा मात्रा में होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं और कैंसर तथा हार्ट डिजीज के खतरे को कम करते हैं। कच्ची अलसी को पीसकर लेना बेहतर होता है, क्योंकि पूरे बीज को शरीर आसानी से पचा नहीं पाता। कच्ची अलसी को सलाद, स्मूदी या दलिया में डालकर खाया जा सकता है।

Raw Vs Roasted Flaxseeds

इसे भी पढ़ें: अलसी के सेवन से त्वचा को मिलते हैं ये 7 फायदे, जानें इनके बारे में

2. भुनी हुई अलसी के बीज के फायदे

भुनी अलसी के बीज को गर्म करके तैयार किया जाता है, जिससे इसका स्वाद और खुशबू बेहतर होती है। भुनी अलसी के बीज पचाने में थोड़ी आसान होते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि भुना हुआ बीज जल्दी टूटता है और शरीर को पोषक तत्वों का अवशोषण बेहतर होता है। साथ ही, भुनी अलसी लंबे समय तक ताजा रहती है क्योंकि इसमें नमी कम होती है। हालांकि, यदि ज्यादा तापमान पर भुना जाए तो कुछ पोषक तत्व, खासकर ओमेगा-3 फैटी एसिड कम हो सकते हैं। भुनी अलसी को हल्का भूनकर सूप या नाश्ते में मिलाकर खाया जाता है। भुनी अलसी का स्वाद ज्यादा रोस्टेड और नट्टी होता है, जो कई लोगों को पसंद आता है।

निष्कर्ष

अलसी के बीज सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं, चाहे वे कच्चे हों या भुने हुए। अगर आप ज्यादा ओमेगा-3 और एंटीऑक्सीडेंट चाहते हैं तो कच्ची अलसी बेहतर है, लेकिन पाचन की आसानी और स्वाद के लिए हल्की भुनी हुई अलसी उपयुक्त रहती है। ध्यान रखें कि दोनों का सेवन संतुलित मात्रा में और सही तरीके से ही करें।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • अलसी कब नहीं खानी चाहिए?

    अलसी के बीज सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन कुछ स्थितियों में इनका सेवन नहीं करना चाहिए। गर्भवती महिलाएं या स्तनपान कराने वाली महिलाएं अलसी का सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें मौजूद फाइटोएस्ट्रोजेन हार्मोनल संतुलन को प्रभावित कर सकता है। इसके अलावा, यदि आपको पाचन संबंधी समस्याएं जैसे गैस, सूजन या दस्त की शिकायत हो, तो अलसी सीमित मात्रा में ही लें। किसी भी दवा के साथ लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
  • अलसी कितनी खानी चाहिए?

    अलसी का सेवन सीमित और संतुलित मात्रा में करना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। आमतौर पर एक वयस्क व्यक्ति के लिए दिनभर में 1 से 2 चम्मच (लगभग 10 से 20 ग्राम) अलसी के बीज पर्याप्त माने जाते हैं। इसे आप भूनकर, पीसकर या पानी में भिगोकर अपने भोजन में शामिल कर सकते हैं। यदि आप किसी दवा का सेवन कर रहे हैं या किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, तो अलसी लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
  • क्या रोज अलसी खाना ठीक है?

    हां, रोजाना अलसी खाना ठीक है, बशर्ते कि इसे सीमित मात्रा में और सही तरीके से खाया जाए। अलसी में ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो दिल, पाचन और हार्मोनल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं। रोजाना 1 से 2 चम्मच भुनी या पिसी हुई अलसी का सेवन आप सलाद, दही, स्मूदी या दलिया में मिलाकर कर सकते हैं।

 

 

 

Read Next

बालों की ग्रोथ में फायदेमंद हैं कलौंजी के बीज, एक्सपर्ट से जानें खाने का सही तरीका

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version


TAGS