Expert

शरीर की चर्बी कम करने के लिए गाय या भैंस किसका दूध है बेहतर

शरीर में चर्बी जमा होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों की कोशिश अपने शरीर में जमी चर्बी को कम करना और फिट रहना है। ऐसे में फैट कम करने के लिए गाय या भैंस कौन-सा दूध बेहतर है आइए जानते हैं-
  • SHARE
  • FOLLOW
शरीर की चर्बी कम करने के लिए गाय या भैंस किसका दूध है बेहतर


Which is Better For Fat Loss Cow Milk Or Buffalo Milk: आज के समय में खराब लाइफस्टाइल, डाइट और शारीरिक गतिविधियों की कमी अक्सर मोटापे और फैट बढ़ने का कारण बनता है। ऐसे में कई लोग घंटों जिम जाकर या शारीरिक गतिविधियां करके अपने शरीर में जमी चर्बी को घटाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में अधिकतर लोग अपनी डाइट में फैट लॉस डाइट में दूध जरूर शामिल करते हैं। हालांकि, लोगों के बीच हमेशा इस बात को लेकर कंफ्यूजन रहते हैं कि वे अपनी डाइट में गाय या भैंस किसका दूध शामिल करें। ऐसे में आइए डायटेटिक प्लेस की फाउंडर और न्यूट्रिशनिस्ट साक्षी सिंह से जानते हैं कि फैट कम करने के लिए गाय या भैंस कौन-सा दूध फायदेमंद होता हैं?

फैट कम करने के लिए गाय या भैंस किसका दूध है बेहतर? - Which is Better For Fat Loss Cow Milk Or Buffalo Milk in Hindi?

फैट कम करने के लिए गाय का दूध

गाय के दूध में भैंस के दूध की तुलना में कम फैट और कैलोरी होती है, जिससे यह फैट घटाने के लिए एक बेहतर विकल्प बनता है। इसमें फैट की मात्रा लगभग 3 से 4% होती है, जो शरीर में ज्यादा कैलोरी के सेवन को कम करती है। गाय के दूध में लगभग 60 से 70 कैलीर प्रति कप होती है। ये दूध प्रोटीन से भी भरपूर होता है, जो आपके मेटाबॉलिज्म को एक्टिव रखता है और लंबे समय तक पेट को भरा महसूस कराता है। कम फैट वाला गाय का दूध आपके मेटाबॉल्जिम को संतुलित रखता है, जिससे फैट कम करने में मदद मिलती है। 

इसे भी पढ़ें: ब्रेस्ट फैट कम करने के लिए रोज करें ये 5 योगासन

फैट कम करने के लिए भैंस का दूध

भैंस के दूध में फैट की मात्रा ज्यादा होती है, लगभग 6 से 7% तक, जिससे यह ज्यादा कैलोरी से भरपूर होता है। इसलिए, फैट कम करने वाले लोगों के लिए ये कम उपयोगी हो सकता है। भैंस के दूध में लगभग 150-200 कैलोरी प्रति कप होती है। साथ ही, शरीर में ज्यादा फैट के इकट्ठा करने की प्रकिया को बढ़ावा दे सकता है, खासकर अगर इसका ज्यादा मात्रा में सेवन किया जाए। इतना ही नहीं, भैंस का दूध पीने से पाचन धीमा हो सकता है और इसे पचने में ज्यादा समय लग सकता है, जिससे भूख कंट्रोल करने में समस्या हो सकती है। हालांकि भैंस के दूध में प्रोटीन और कैल्शियम की मात्रा ज्यादा होती है, लेकिन फैट घटाने के लिए इसका सेवन आपके लिए कम फायदेमंद हो सकता है।

cow or buffalo milk for fat loss

फैट घटाने के लिए कौन सा दूध पिएं? - Which Milk is Best For Fat Loss in Hindi?

फैट घटाने के लिए गाय का दूध भैंस के दूध की तुलना में एक बेहतर विकल्प है क्योंकि इसमें फैट और कैलोरी की मात्रा कम होती है। इसलिए, अगर आप फैट कम करने के दौरान दूध का सेवन कर रहे हैं तो अपनी डाइट में गाय का दूध शामिल करें, लेकिन, अगर आपको भैंस का दूध पीना पसंद है तो आप अपनी डाइट में इसे सीमित मात्रा में शामिल करें और हमेशा इसकी मलाई हटाकर पिएं, ताकि फैट कंट्रोल में रखना आसान हो सके।

इसे भी पढ़ें: जांघ का फैट कम कर इन्हें टोन करने के लिए रोज करें ये 5 एक्सरसाइज

फैट कम करने के लिए गाय का दूध कैसे पिएं? - How Ro Drink Cow Milk To Lose Fat in Hindi?

  • दिन में 1 या 2 कप दूध ही पिएं।
  • सुबह या वर्कआउट के बाद दूध पिएं ताकि शरीर की एनर्जी बनी रहे।
  • दूध के साथ फाइबर युक्त आहार जैसे ओट्स, फल, या नट्स का सेवन करें।
  • दूध में ज्यादा चीनी या स्वीटनर का उपयोग न करें।

निष्कर्ष

फैट घटाने के लिए गाय का दूध भैंस के दूध की तुलना में ज्यादा बेहतर माना जाता है, क्योंकि इसमें फैट और कैलोरी की मात्रा कम होती है। इतना ही नहीं गाय का दूध आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और ज्यादा फैट बढ़ने से रोकता है। इसलिए, फैट कम करने के लिए आप अपनी डाइट में गाय का दूध ही शामिल करने की कोशिश करें।

Read Next

60 साल की उम्र में वजन कैसे कम करें? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer